भरमौर/चंबाः उपमंडल भरमौर के मुख्यालय स्थित लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस के पास एचआरटीसी की चलती बस और सड़क किनारे खड़ें तीन वाहनों के बीच टक्कर होने का मामला सामने आया है. वाहनों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक कार सड़क से नीचे जा गिरी. गनिमत रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना भरमौर की टीम ने मौके पर पहुंची. इस मामले में पुलिस की जांच जारी है.
जानकारी के अनुसार एचआरटीसी की इंदौरा-भरमौर रूट की बस भरमौर में सड़क किनारे खड़े वाहनों से जा टकराई. गनीमत यह रही कि जिस वक्त घटना घटी आसपास लोग मौजूद नहीं थे. इस तरह कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ. वहीं, घटना होते ही बस चालक मौके से फरार हो गया. उधर, टक्कर की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे.
मौके पर मौजूद परिचालक का कहना है कि दूसरी ओर से आ रही दो बाईकों को बचाते हुए ये घटना घटी है. हालांकि ये भी आरोप लग रहा है कि बस तेज रफ्तार से चलाई जा रही थी. घटना में चारों वाहनों को नुकसान पहुंचा है. पुलिस थाना प्रभारी भरमौर नितिन चौहान ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची है. इस मामले को दर्ज कर लिया है और छानबीन की जा रही है.
ये भी पढे़ं- कोरोना का कहर! IGMC शिमला में कोरोना से 2 लोगों की मौत
ये भी पढे़ं- औरों को नसीहत-खुद मियां फजीहत! स्वास्थ्य कर्मियों ने ही उड़ाई कोविड-19 के नियमों की धज्जियां