ETV Bharat / city

स्मृति ईरानी ने यूक्रेन से लौटे छात्रों का किया स्वागत, जयराम सरकार का ओल्ड पेंशन स्कीम पर बड़ा फैसला...पढ़ें, 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Mar 2, 2022, 1:27 PM IST

हिमाचल में लंबे समय से चल रहे ओल्ड पेशन स्कीम के मुद्दे को हल करने के लिए हिमाचल सरकार कमेटी का गठन करेगी. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि इस कमेटी की अध्यक्षता मुख्य सचिव (Himachal vidhan sabha budget session) करेंगे. हिमाचल प्रदेश का बजट सत्र में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्यपाल के अभिभाषण पर हुई चर्चा का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि कि सत्ता एक व्यक्ति या एक पार्टी की कभी नहीं रही, आना जाना लगा रहता है. डलहौजी नगर परिषद क्षेत्र के नौ वार्डों में सड़कों का चौड़ीकरण किया (tourist city dalhousie) जाएगा. पढ़ें दोपहर 1 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की बड़ी खबरें...

PM MODI ON UKRAINE RUSSIA CRISIS
हिमाचल प्रदेश की बड़ी खबरें

ukraine russia crisis : पीएम मोदी ने कहा- दुनिया में बन रही नई व्यवस्थाएं, 'आत्मनिर्भर भारत' जरूरी

यूक्रेन और रूस के बीच जारी लड़ाई के बीच नरेंद्र मोदी सरकार की विदेश नीति की अग्निपरीक्षा हो रही है. भारत के रूस के साथ डिफेंस इक्विपमेंट और अन्य संबंध बहुत पुराने हैं. यूक्रेन भी भारत से मदद मांग रहा है. भारत ने तटस्थ रूख अपनाता दिख रहा है. इसी बीच पीएम मोदी ने रूस और यूक्रेन का नाम लिए बिना बदलते वैश्विक परिदृश्य का जिक्र किया. यूनियन बजट पर पीएम मोदी ने कहा कि नई व्यवस्थाओं के बनने के कारण भारत का आत्मनिर्भर होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने बजट 2022 में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में अहम प्रयास किए गए हैं.यहां पढ़ें पूरी खबर...

तिरंगे की ताकत: जानें कैसे तिरंगे ने बचाई भारतीयों सहित पाकिस्तानियों की जान

यूक्रेन से मंगलवार को रोमानिया के बुखारेस्ट पहुंचे भारतीय छात्र ने अपने खतरनाक सफर के बारे में बताया. इस दौरान मेडिकल छात्र ने बताया कि, 'हमने स्प्रे पेंट का उपयोग कर भारत के झंडे बनाए और अपनी बसों पर लगाया. भारतीय ध्वज लगे होने के कारण सेना द्वारा हमारी बसों को जाने के लिए आसानी से मंजूरी मिल गई. छात्रों ने यह भी बताया कि, भारतीय झंडे से सुरक्षा मिलते देख कई पाकिस्तानी और तुर्की छात्रों ने भी भारतीय झंडे थामे. छात्र ने कहा कि भारत का झंडा और भारतीय, दोनों ही उनके काम आए. वहीं एक अन्य छात्र ने कहा कि, सरकार हमारी मदद कर रही है और इससे हम बेहद खुश हैं, लेकिन सरकार को उड़ानों की संख्या बढ़ानी चाहिए. एक दूसरे छात्र ने कहा कि, रोमानिया में भारतीय लोग परेशानी का सामना कर रहे हैं इसलिए वहां भारतीय दूतावास को उनकी मदद करनी चाहिए. यहां पढ़ें पूरी खबर...

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बोलीं- यूक्रेन से लौटे छात्रों का स्वागत है...

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने युद्धग्रस्त यूक्रेन से लौटने वाले फंसे छात्रों का स्वागत किया. उन्होंने कहा, घर वापस आने पर आपका स्वागत है! आपके परिवार सांसे रोक कर इंतजार कर रहे हैं. आपने अनुकरणीय साहस दिखाया है... फ्लाइट क्रू को भी धन्यवाद दें. साथ ही केंद्रीय मंत्री ने क्षेत्रीय भाषाओं में बोलकर भारतीयों का स्वदेश में स्वागत किया. बता दें कि, ऑपरेशन गंगा' के तहत नौवीं उड़ान यूक्रेन में फंसे 218 भारतीयों को रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से लेकर मंगलवार देर रात नयी दिल्ली पहुंची (Special plane arrived in New Delhi). यह उड़ान यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद पूर्वी यूरोपीय देश में फंसे भारतीयों को वापस लाने के भारत सरकार के अभियान का हिस्सा है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

जयराम सरकार का बड़ा फैसला, ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर जल्द गठित होगी कमेटी

हिमाचल में लंबे समय से चल रहे ओल्ड पेशन स्कीम के मुद्दे को हल करने के लिए हिमाचल सरकार कमेटी का गठन करेगी. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि इस कमेटी की अध्यक्षता मुख्य सचिव करेंगे. यहां पढ़ें पूरी खबर...

Himachal budget session: राज्यपाल के अभिभाषण चर्चा पर सीएम जयराम ने दिया जवाब

हिमाचल प्रदेश का बजट सत्र में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्यपाल के अभिभाषण पर हुई चर्चा का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि कि सत्ता एक व्यक्ति या एक पार्टी की कभी नहीं रही, आना जाना लगा रहता है. उन्होंने कहा कि पहली कैबिनेट में 70 साल अधिक उम्र के लोगों को पेंशन सुविधा दी.यहां पढ़ें पूरी खबर...

पर्यटन नगरी डलहौजी के सभी वार्डों में जल्द शुरू होगा सड़क चौड़ीकरण का काम

डलहौजी नगर परिषद क्षेत्र के नौ वार्डों में सड़कों का चौड़ीकरण किया जाएगा. डलहौजी पर्यटन नगरी (tourist city dalhousie) है और यहां बाजार में आने-जाने वाले मार्ग तंग है. इस वजह से कई बार आगजनी की घटनाओं को रोक पाना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में डलहौजी प्रशासन जल्द ही नगर परिषद के सहयोग से उक्त मार्गों को चौड़ा करने का निर्णय लिया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में अग्निशमन विभाग छोटे वाहन घटना स्थल तक पहुंच सके और आगजनी से होने वाले नुकसान को रोका जा सके.यहां पढ़ें पूरी खबर...

नियम 130 के तहत विधानसभा में उठाया जाएगा फोरलेन प्रभावितों का मुद्दा: सुंदर ठाकुर

हिमाचल प्रदेश फोरलेन प्रभावित काफी समय से प्रदेश सरकार से अपनी मांगों को मनवाने के लिए आंदोलनरत हैं. लेकिन सरकार की तरफ से अभी तक उनकी मांगों को (Fourlane Affected in Himachal Pradesh) पूरी नहीं की गई है. अब कांग्रेस ने फोरलेन के मुद्दे पर सरकार को घेरने का मन बना लिया है और विधानसभा में भी नियम 130 के तहत फोरलेन प्रभावों की मांगों पर चर्चा की (Kullu MLA on Fourlane Affected) जाएगी. यहां पढ़ें पूरी खबर...

Women's Day Special: मिलिए पहाड़ों पर जीत का परचम लहराती पहाड़ की बेटी बलजीत कौर से...

मैं बेटी हूं..मैं पत्नी हूं.. मैं मां हूं, एक शब्द में कहूं तो मैं संसार हूं. नारी का अस्तित्व, उसकी पहचान, किसी से नहीं छिपी है. नारी अपने आप में ही संपूर्ण है. महिला दिवस की इस स्पेशल सीरीज 'वुमनिया' में आज हम बात करेंगे उस बेटी जिसके हौसले के आगे कई पहाड़ बौने साबित हो गए. भले ही दुनिया की सबसे ऊंची चोटी चंद कदम दूर रह गई लेकिन उनका भरोसा उसी एवरेस्ट की तरह अडिग है कि वो एक दिन उस चोटी पर भी जीत का परचम लहराएंगी. यहां पढ़ें पूरी खबर...

Ukraine-Russia War: यूक्रेन में फंसे हैं हिमाचल के छात्र, लेकिन आगे क्या होगा मालूम नहीं...

शिमला की छात्रा अनुष्का कुठियाला, अदिति और मंडी जिले के करसोग के छात्र शिवांश सहित कई छात्र-छात्राएं यूक्रेन में फंसे हुए हैं. व्हाट्सएप के जरिये इन विद्यार्थियों की बीच-बीच में परिजनों से बात होती है. मदद के इंतजार में (Russia Ukraine Crisis) 24 फरवरी से ये अंडर ग्राउंड मेट्रो स्टेशन में छिपे हुए थे. इंतजार से थक-हारकर इन्होंने खुद ही हिम्मत (Himachal students trapped in Ukraine) जुटाकर बाहर निकलने की योजना बनाई. मगर बच्चों का वतन लौटने का रास्ता इतना आसान नहीं है. लबीब में सुबह छह बजे ट्रेन पहुंचेगी. उसके बाद बच्चों को यह भी मालूम नहीं कि आगे उन्हें कैसे जहाज मिलेगा. यहांं पढ़ें पूरी खबर...

राज्यसभा सांसद के चयन पर चौंका सकती है भाजपा हाईकमान, हिमाचल में संभव है सियासी फेरबदल

बजट सत्र के (Himachal vidhan sabha budget session) बाद राज्यसभा में हिमाचल से एक और सीट खाली होगी. कांग्रेस के दिग्गज नेता आनंद शर्मा का कार्यकाल अप्रैल में पूरा होने (Congress leader Anand Sharma) जा रहा है. हिमाचल में जयराम ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा सरकार है और पार्टी को सदन में अच्छा खासा बहुमत है. इस बार राज्यसभा से तीनों सांसद भाजपा के होंगे. जेपी नड्डा और इंदु गोस्वामी के बाद तीसरा नाम कौन होगा, इसे लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई है. यहांं पढ़ें पूरी खबर...

ये भी पढ़ें: बुधवार को ऐसे करें गणपति की पूजा, बरसेगी भगवान गणेश की कृपा

ukraine russia crisis : पीएम मोदी ने कहा- दुनिया में बन रही नई व्यवस्थाएं, 'आत्मनिर्भर भारत' जरूरी

यूक्रेन और रूस के बीच जारी लड़ाई के बीच नरेंद्र मोदी सरकार की विदेश नीति की अग्निपरीक्षा हो रही है. भारत के रूस के साथ डिफेंस इक्विपमेंट और अन्य संबंध बहुत पुराने हैं. यूक्रेन भी भारत से मदद मांग रहा है. भारत ने तटस्थ रूख अपनाता दिख रहा है. इसी बीच पीएम मोदी ने रूस और यूक्रेन का नाम लिए बिना बदलते वैश्विक परिदृश्य का जिक्र किया. यूनियन बजट पर पीएम मोदी ने कहा कि नई व्यवस्थाओं के बनने के कारण भारत का आत्मनिर्भर होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने बजट 2022 में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में अहम प्रयास किए गए हैं.यहां पढ़ें पूरी खबर...

तिरंगे की ताकत: जानें कैसे तिरंगे ने बचाई भारतीयों सहित पाकिस्तानियों की जान

यूक्रेन से मंगलवार को रोमानिया के बुखारेस्ट पहुंचे भारतीय छात्र ने अपने खतरनाक सफर के बारे में बताया. इस दौरान मेडिकल छात्र ने बताया कि, 'हमने स्प्रे पेंट का उपयोग कर भारत के झंडे बनाए और अपनी बसों पर लगाया. भारतीय ध्वज लगे होने के कारण सेना द्वारा हमारी बसों को जाने के लिए आसानी से मंजूरी मिल गई. छात्रों ने यह भी बताया कि, भारतीय झंडे से सुरक्षा मिलते देख कई पाकिस्तानी और तुर्की छात्रों ने भी भारतीय झंडे थामे. छात्र ने कहा कि भारत का झंडा और भारतीय, दोनों ही उनके काम आए. वहीं एक अन्य छात्र ने कहा कि, सरकार हमारी मदद कर रही है और इससे हम बेहद खुश हैं, लेकिन सरकार को उड़ानों की संख्या बढ़ानी चाहिए. एक दूसरे छात्र ने कहा कि, रोमानिया में भारतीय लोग परेशानी का सामना कर रहे हैं इसलिए वहां भारतीय दूतावास को उनकी मदद करनी चाहिए. यहां पढ़ें पूरी खबर...

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बोलीं- यूक्रेन से लौटे छात्रों का स्वागत है...

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने युद्धग्रस्त यूक्रेन से लौटने वाले फंसे छात्रों का स्वागत किया. उन्होंने कहा, घर वापस आने पर आपका स्वागत है! आपके परिवार सांसे रोक कर इंतजार कर रहे हैं. आपने अनुकरणीय साहस दिखाया है... फ्लाइट क्रू को भी धन्यवाद दें. साथ ही केंद्रीय मंत्री ने क्षेत्रीय भाषाओं में बोलकर भारतीयों का स्वदेश में स्वागत किया. बता दें कि, ऑपरेशन गंगा' के तहत नौवीं उड़ान यूक्रेन में फंसे 218 भारतीयों को रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से लेकर मंगलवार देर रात नयी दिल्ली पहुंची (Special plane arrived in New Delhi). यह उड़ान यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद पूर्वी यूरोपीय देश में फंसे भारतीयों को वापस लाने के भारत सरकार के अभियान का हिस्सा है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

जयराम सरकार का बड़ा फैसला, ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर जल्द गठित होगी कमेटी

हिमाचल में लंबे समय से चल रहे ओल्ड पेशन स्कीम के मुद्दे को हल करने के लिए हिमाचल सरकार कमेटी का गठन करेगी. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि इस कमेटी की अध्यक्षता मुख्य सचिव करेंगे. यहां पढ़ें पूरी खबर...

Himachal budget session: राज्यपाल के अभिभाषण चर्चा पर सीएम जयराम ने दिया जवाब

हिमाचल प्रदेश का बजट सत्र में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्यपाल के अभिभाषण पर हुई चर्चा का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि कि सत्ता एक व्यक्ति या एक पार्टी की कभी नहीं रही, आना जाना लगा रहता है. उन्होंने कहा कि पहली कैबिनेट में 70 साल अधिक उम्र के लोगों को पेंशन सुविधा दी.यहां पढ़ें पूरी खबर...

पर्यटन नगरी डलहौजी के सभी वार्डों में जल्द शुरू होगा सड़क चौड़ीकरण का काम

डलहौजी नगर परिषद क्षेत्र के नौ वार्डों में सड़कों का चौड़ीकरण किया जाएगा. डलहौजी पर्यटन नगरी (tourist city dalhousie) है और यहां बाजार में आने-जाने वाले मार्ग तंग है. इस वजह से कई बार आगजनी की घटनाओं को रोक पाना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में डलहौजी प्रशासन जल्द ही नगर परिषद के सहयोग से उक्त मार्गों को चौड़ा करने का निर्णय लिया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में अग्निशमन विभाग छोटे वाहन घटना स्थल तक पहुंच सके और आगजनी से होने वाले नुकसान को रोका जा सके.यहां पढ़ें पूरी खबर...

नियम 130 के तहत विधानसभा में उठाया जाएगा फोरलेन प्रभावितों का मुद्दा: सुंदर ठाकुर

हिमाचल प्रदेश फोरलेन प्रभावित काफी समय से प्रदेश सरकार से अपनी मांगों को मनवाने के लिए आंदोलनरत हैं. लेकिन सरकार की तरफ से अभी तक उनकी मांगों को (Fourlane Affected in Himachal Pradesh) पूरी नहीं की गई है. अब कांग्रेस ने फोरलेन के मुद्दे पर सरकार को घेरने का मन बना लिया है और विधानसभा में भी नियम 130 के तहत फोरलेन प्रभावों की मांगों पर चर्चा की (Kullu MLA on Fourlane Affected) जाएगी. यहां पढ़ें पूरी खबर...

Women's Day Special: मिलिए पहाड़ों पर जीत का परचम लहराती पहाड़ की बेटी बलजीत कौर से...

मैं बेटी हूं..मैं पत्नी हूं.. मैं मां हूं, एक शब्द में कहूं तो मैं संसार हूं. नारी का अस्तित्व, उसकी पहचान, किसी से नहीं छिपी है. नारी अपने आप में ही संपूर्ण है. महिला दिवस की इस स्पेशल सीरीज 'वुमनिया' में आज हम बात करेंगे उस बेटी जिसके हौसले के आगे कई पहाड़ बौने साबित हो गए. भले ही दुनिया की सबसे ऊंची चोटी चंद कदम दूर रह गई लेकिन उनका भरोसा उसी एवरेस्ट की तरह अडिग है कि वो एक दिन उस चोटी पर भी जीत का परचम लहराएंगी. यहां पढ़ें पूरी खबर...

Ukraine-Russia War: यूक्रेन में फंसे हैं हिमाचल के छात्र, लेकिन आगे क्या होगा मालूम नहीं...

शिमला की छात्रा अनुष्का कुठियाला, अदिति और मंडी जिले के करसोग के छात्र शिवांश सहित कई छात्र-छात्राएं यूक्रेन में फंसे हुए हैं. व्हाट्सएप के जरिये इन विद्यार्थियों की बीच-बीच में परिजनों से बात होती है. मदद के इंतजार में (Russia Ukraine Crisis) 24 फरवरी से ये अंडर ग्राउंड मेट्रो स्टेशन में छिपे हुए थे. इंतजार से थक-हारकर इन्होंने खुद ही हिम्मत (Himachal students trapped in Ukraine) जुटाकर बाहर निकलने की योजना बनाई. मगर बच्चों का वतन लौटने का रास्ता इतना आसान नहीं है. लबीब में सुबह छह बजे ट्रेन पहुंचेगी. उसके बाद बच्चों को यह भी मालूम नहीं कि आगे उन्हें कैसे जहाज मिलेगा. यहांं पढ़ें पूरी खबर...

राज्यसभा सांसद के चयन पर चौंका सकती है भाजपा हाईकमान, हिमाचल में संभव है सियासी फेरबदल

बजट सत्र के (Himachal vidhan sabha budget session) बाद राज्यसभा में हिमाचल से एक और सीट खाली होगी. कांग्रेस के दिग्गज नेता आनंद शर्मा का कार्यकाल अप्रैल में पूरा होने (Congress leader Anand Sharma) जा रहा है. हिमाचल में जयराम ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा सरकार है और पार्टी को सदन में अच्छा खासा बहुमत है. इस बार राज्यसभा से तीनों सांसद भाजपा के होंगे. जेपी नड्डा और इंदु गोस्वामी के बाद तीसरा नाम कौन होगा, इसे लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई है. यहांं पढ़ें पूरी खबर...

ये भी पढ़ें: बुधवार को ऐसे करें गणपति की पूजा, बरसेगी भगवान गणेश की कृपा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.