चंबाः दो दिवसीय दौरे पर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार पिछले कल चंबा जिला पहुंचे हैं. वहीं, सोमवार को दूसरे दिन उन्होंने पंचायती राज चुनावों में जीत कर आए प्रतिनिधियों के साथ संवाद किया.
इस दौरान उन्होंने डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के सुंडला में लोकनिर्माण विभाग के रेस्ट हाउस में एक बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पंचायती राज चुनाव में प्रदेश की जनता ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के 3 सालों में हुए अभूतपूर्व विकास को लेकर अपना मत दिया है.
भारतीय जनता पार्टी को भरपूर समर्थन
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता ने नगर निकाय, पंचायती राज चुनावों में हिमाचल प्रदेश के 11 जिलों में भारतीय जनता पार्टी को भरपूर समर्थन देने के साथ ही बीडीसी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित कई प्रधान उप प्रधान जैसे प्रतिनिधि भारतीय जनता पार्टी से संबंधित जीत कर आए हैं.
2022 के चुनावों में मिशन रिपीट
इससे साफ जाहिर होता है कि हिमाचल प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनावों से बीजेपी की जीत निश्चित है. उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अगुवाई में इस बार फिर 2022 के चुनावों में मिशन रिपीट किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः- सावधान! तेजी से फैल रहा साइबर अपराध, विभिन्न राज्यों में फैले ठगों के तार