चंबा: स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने चुराह विधान सभा क्षेत्र के बैरागढ़ में जनमंच कार्यक्रम के दौरान प्रदेश सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. इसी बीच उन्होंने कहा कि जयराम सरकार लगातार गरीब लोगों की सेहत को लेकर काम कर रही है.
स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने कहा कि सरकार द्वारा पिछले 6 महीनों में 'हिम केयर योजना' के तहत प्रदेश के 33 हजार लोगों को ये सुविधा मिली है. उन्होंने बताया कि इस योजना में 35 करोड़ रुपये खर्च किये गए हैं.
स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने कहा कि 'हिम केयर योजना' का कार्ड जिन लोगों के पास नहीं है, वो जनवरी में बनवा लें, क्योंकि हिम केयर कार्ड जनवरी से बनने जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि अधिक से अधिक लोग हिम केयर कार्ड बनाकर पांच लाख तक की गंभीर बीमारी का इलाज करवा सकते हैं.