ETV Bharat / city

चंबा में आफत की बारिश! दो मवेशी पानी के तेज बहाव में बहे, कई घरों में घुसा पानी - दो मवेशी पानी के तेज बहाव में बहे

चंबा जिला के अंतर्गत चुराह विधानसभा(churah assembly) क्षेत्र के भराड़ा पंचायत(rain in bharada panchayat) में सोमवार देर रात बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. नाले में आई बाढ़(flood in chamba) के चलते लोगों को परेशानी झेलने पड़ी. पीडब्लयूडी के बस स्टैंड(pwd bus stand) और घरों में बारिश का पानी घुस गया, इसके अलावा पानी के तेज बहाव में दो मवेशी भी बह गए.

चंबा में बारिश
चंबा में बारिश
author img

By

Published : Aug 3, 2021, 3:08 PM IST

Updated : Aug 3, 2021, 3:31 PM IST

चंबा: हिमाचल प्रदेश में कई हिस्सों में बारिश(rain in chamba) आफत बनकर बरसी है. कुछ दिन पहले कई इलाकों में हुई बारिश के चलते भारी नुकसान हुआ है. जगह-जगह लैंडस्लाइड(landslide) और बारिश से नुकसान की घटनाएं सामने आ रही हैं.

चंबा जिला के अंतर्गत चुराह विधानसभा(churah assembly) क्षेत्र के भराड़ा पंचायत(rain in bharada panchayat) में सोमवार देर रात बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. नाले में आई बाढ़(flood in chamba) के चलते लोगों को परेशानी झेलने पड़ी. पीडब्लयूडी के बस स्टैंड(pwd bus stand) और घरों में बारिश का पानी घुस गया, इसके अलावा पानी के तेज बहाव में दो मवेशी भी बह गए.

वीडियो

बारिश कम होते ही पीडब्लूडी के कर्मचारी(pwd workers) और अधिकारी बस स्टैंड पर पहुंचे और वहां से मलबा हटाने का काम शुरू किया. स्थानीय निवासी नेगी राम(negi ram) का कहना है कि सोमवार देर रात हुई भारी बारिश(rain in chamba) के बाद कई घरों में पानी घुस गया है, जबकि दो मवेशी भी पानी के तेज बहाव में बह गए. गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.

पीडब्ल्यूडी विभाग(pwd department) के एसडीओ शैलेश राणा (sdo shailesh rana)का कहना है कि विभाग ने अपनी मशीनरी और कर्मचारियों को मौके पर भेजा है. नाले में आई बाढ़ के चलते बस स्टैंड(bus stand) को भी नुकसान हुआ है. वहां से मलबे को हटाया जा रहा है. उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

ये भी पढ़ें: Landslide in sirmaur: संगड़ाह-हरिपुरधार पर भारी लैंडस्लाइड, वीडियो देख कांप जाएगी रूह

चंबा: हिमाचल प्रदेश में कई हिस्सों में बारिश(rain in chamba) आफत बनकर बरसी है. कुछ दिन पहले कई इलाकों में हुई बारिश के चलते भारी नुकसान हुआ है. जगह-जगह लैंडस्लाइड(landslide) और बारिश से नुकसान की घटनाएं सामने आ रही हैं.

चंबा जिला के अंतर्गत चुराह विधानसभा(churah assembly) क्षेत्र के भराड़ा पंचायत(rain in bharada panchayat) में सोमवार देर रात बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. नाले में आई बाढ़(flood in chamba) के चलते लोगों को परेशानी झेलने पड़ी. पीडब्लयूडी के बस स्टैंड(pwd bus stand) और घरों में बारिश का पानी घुस गया, इसके अलावा पानी के तेज बहाव में दो मवेशी भी बह गए.

वीडियो

बारिश कम होते ही पीडब्लूडी के कर्मचारी(pwd workers) और अधिकारी बस स्टैंड पर पहुंचे और वहां से मलबा हटाने का काम शुरू किया. स्थानीय निवासी नेगी राम(negi ram) का कहना है कि सोमवार देर रात हुई भारी बारिश(rain in chamba) के बाद कई घरों में पानी घुस गया है, जबकि दो मवेशी भी पानी के तेज बहाव में बह गए. गनीमत रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.

पीडब्ल्यूडी विभाग(pwd department) के एसडीओ शैलेश राणा (sdo shailesh rana)का कहना है कि विभाग ने अपनी मशीनरी और कर्मचारियों को मौके पर भेजा है. नाले में आई बाढ़ के चलते बस स्टैंड(bus stand) को भी नुकसान हुआ है. वहां से मलबे को हटाया जा रहा है. उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

ये भी पढ़ें: Landslide in sirmaur: संगड़ाह-हरिपुरधार पर भारी लैंडस्लाइड, वीडियो देख कांप जाएगी रूह

Last Updated : Aug 3, 2021, 3:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.