चंबाः जिला में स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य सबंधी कई योजना ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए चलाई गई हैं. इसका चंबा में लोग लाभ भी उठा पा रहे हैं. पांगी और भरमौर उपमंडलों में स्वास्थ्य विभाग की ओर से टेली मेडिसिन कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत मरीजों को विशेषज्ञ फोन नंबर पर ही ऑनलाइन ही सुझाव देते हैं.
मरीज की बीमारी सबंधी सभी दस्तावेज देखने के बाद विशेषज्ञ उन्हें परमर्श देते हैं की उन्हें कौन सी दवाई का इस्तेमाल करना है. टेली मेडिसिन पांगी और भरमौर के लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है. एक तरफ ये दूरदराज के इलाके हैं तो वहीं, दूसरी और इन इलाकों से चंबा पहुंचना मुश्किल है, जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग टेली मेडिसन कार्यक्रम चंबा जिला के भरमौर और पांगी में शुरू किया है. इस कार्यक्रम के सकारात्मक नतीजे भी सामने आए हैं पांगी और भरमौर के दूरदराज इलाकों में रहने वाले करीब चार हजार से अधिक मरीजों का इस कार्यक्रम का लाभ मिला है.
वहीं, जिला स्वास्थ्य अधिकारी गुरमीत कटोच ने कहा कि चंबा जिला के दूरदराज के इलाकों में टेली मेडिसिन कार्यक्रम चलाया गया है, जिसके चलते सम्बंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ट्रेंड टीम मरीज की हिस्ट्री विशेषज्ञों को बताती है. उसके बाद विशेषज्ञ मरीजों को कौन सी मेडिसिन इस्तेमाल करनी है उसके बारे में अवगत करवाती है. उन्होंने कहा कि अभी तक इस कार्यक्रम के तहत करीब चार हजार से अधिक मरीजों ने लाभ उठाया है.
बता दें कि चंबा जिला के पांगी और भरमौर में वर्ष 2019 से इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई है. साथ ही किसी भी मरीज की काउंसलिंग चेन्नई से सम्बंधित डॉ. करते हैं. इसके बाद ही मरीज का आगे इलाज शुरू होता है.
ये भी पढ़ें : कांग्रेस पार्टी दिशाहीन, विपक्ष की भूमिका निभाने में नाकामः वीरेंद्र कंवर