चंबा: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला हेड कांस्टेबल सुनीता ने सोमवार को चंबा थाना एसएचओ की कमान संभाली. थाने में सोमवार को जितने भी मामले आए, उनका निपटारा व दिशा-निर्देश हेड कांस्टेबल सुनीता ने किया. थाना प्रभारी शकीनी कपूर ने हेड कांस्टेबल का इस दौरान मनोबल बढ़ाया.
सुनीता ने थाना प्रभारी की भूमिका निभाई
सुबह के समय जैसे ही हेड कांस्टेबल सुनीता चंबा थाना में पहुंची तो एसएचओ शकीनी कपूर ने उन्हें अपनी कुर्सी पर बिठाकर एक दिन का एसएचओ बनाया. हेड कांस्टेबल सुनीता ने थाना प्रभारी के कार्यभार को बखूबी निभाया. लड़ाई- झगड़ा, घरेलू हिंसा सहित अन्य मामले के निपटारे को लेकर सुनीता ने थाना प्रभारी की भूमिका निभाई.
हेड कांस्टेबल सुनीता ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में एक महिला को एक दिन का थाना प्रभारी बनाकर सभी महिलाओं का मनोबल बढ़ा है. महिला पुलिस जवान आने वाले समय में और बेहतरी से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करेंगी. एसएचओ शकीनी कपूर ने बताया कि एक दिन के लिए महिला हेड कांस्टेबल सुनीता को थाना प्रभारी बनाया गया. थाने में जो भी केस आए, उसके निपटाने में एसएचओ की रहने वाली भूमिका का उन्होंने ही निर्वहन किया.
ये भी पढ़ें: सड़क सुविधा का अभाव, 25 किमी पैदल चलकर मरीज को पहुंचाया अस्पताल