चंबाः जिला में कोरोना वायरस के मामलों लगातार बढ़ोतरी हो रही हैं. चंबा में बुधवार को एक साथ 4 मामले सामने आए हैं, जिसके चलते संक्रमित मरीजों की संख्या 84 हो गई है. हालांकि, इनमें 57 मरीज ठीक होकर घर अपने घर जा चुके हैं, जबकि एक्टिव मामलों की संख्या 26 है.
जानकारी के अनुसार 4 कोरोना संक्रमित लोग दिल्ली और जम्मू-कश्मीर से लोटे हैं. इनमें एक पुलिस जवान, एक आर्मी जवान के परिवार के दो बच्चे भी संक्रमित पाए गए हैं. हालांकि, दो दिन पहले चंबा जिला में एक महिला भी संक्रमित हुई थी. उसके नजदीकी संपर्क ढूंढने पर उसी के परिवार का ही एक और व्यक्ति संक्रमित पाया गया. लिहाजा इन सभी को जिला के आयुर्वेदिक अस्पताल एवं कोविड केयर सेंटर बालू शिफ्ट किया जा रहा है.
डॉ. राजेश गुलेरी का कहना है कि चंबा जिला में अभी तक 10,500 के करीब टेस्ट किए हैं, जिनमें से अभी तक 84 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि लोग 57 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं. वहीं, मामलों की संख्या 26 एक्टिव है, जिनका उपचार चल रहा है. इसके अलावा बुधवार 4 मामले सामने आए हैं. जिन्हें जिला आयुर्वेदिक कोविड सेंटर बालू शिफ्ट किया जाएगा.
बता दें कि चंबा जिला में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. जिला स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक चंबा जिला में कोरोना वायरस के 10,500 से ज्याद टेस्ट किए हैं.
ये भी पढ़ें : कांग्रेस के धरना-प्रदर्शन से यातायात प्रभावित, कई दिग्गजों के खिलाफ मामला दर्ज