चंबा: चंबा राठियार के जंगलों में लगी आग से लाखों रुपये की वन संपदा जलकर राख हो गई है. सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
बता दें कि जिला के पहाड़ी इलाकों के जंगलों में आग लगती है, तो वहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. इन दिनों फायर सीजन शुरू हुआ है ऐसे में आग लगना आम हो गया है. अज्ञात लोग जंगल में आग लगा देते हैं, जिससे जीव-जंतु के साथ-साथ वन संपदा को भी नुकसान होता है.
डीएफओ निशांत मंढोतरा ने बताया कि राठियार के जंगलों में आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम को भेज दिया गया था. उन्होंने बताया कि जंगल तक पहुंचने में काफी समय लग गया, लेकिन फिर भी आग पर काबू पाया लिया गया.