चंबा: धान की रोपाई के लिए पहले ही बारिश न होने से सैकड़ों किसान परेशान हैं. इसी कड़ी में भटियात क्षेत्र में बारिश न होने से किसानों की धान की रोपाई का काम लटका हुआ है, तो वहीं प्रोजेक्ट से पर्याप्त मात्रा में पानी न छोड़े जाने से किसानों में रोष है.
दरअसल पानी की पूर्ति के लिए किसानों ने प्रोजेक्ट प्रबंधन से आग्रह किया कि कलम खड़ में पानी का जलस्तर काफी कम है, जिसकी वजह से धान की बुआई के लिए पानी छोड़ दे. जब प्रोजेक्ट प्रबंधन की तरफ से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला तो, किसान इकट्ठे हो कर एसडीएम कार्यालय पहुंचे और शिकायत की.
![Farmer angry of Project Management in chamba](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-chb-kisandeputation-pkg-01-10001_29062019214255_2906f_1561824775_159.jpg)
ग्रामीणों का आरोप है कि जब से ये प्रोजेक्ट बना है, तब से किसानों की सैकड़ों एकड़ भूमि बंजर हो गई है व पानी की कमी से धान की पनीरी भी सूख चुकी है. इसके अलावा स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रशासन जल्द ही समस्या का समाधान नहीं करता है, तो बनेट पंचायत के किसानों द्वारा आंदोलन किया जाएगा.
एसडीएम भटियात मेजर अवनिन्दर शर्मा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए निजी प्रोजेक्ट प्रबंधन को 25 जुलाई तक चलने वाले धान रोपाई के काम के लिए नियमित पानी छोड़ने के निर्देश जारी किए हैं.