चंबा: हिमाचल प्रदेश राज्य हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट विभाग की तरफ से लगाई गई प्रदर्शनी का मंगलवार को सदर विधायक पवन नैयर ने उद्घाटन किया. प्रदर्शनी में तरह-तरह के शॉल, टोपी, कोटी और कोट के स्टॉल लगाए गए हैं.
बता दें कि हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट विभाग हमेशा इस तरह की प्रदर्शनी का आयोजन करता है, ताकि हिमाचल मैं तैयार होने वाले परिधानों को पेश किया जाए. प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद सदर विधायक पवन नैयर ने स्टॉल पर मौजूद कर्मचारियों से बातचीत की.
ये भी पढ़ें: नौणी विश्वविद्यालय में राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन, बागवानी मंत्री महेंद्र ठाकुर ने किया शुभारंभ
सदर विधायक पवन नैयर ने बताया कि हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट के सौजन्य से प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है और ये प्रदर्शनी करीब 1 महीने तक चलेगी. उन्होंने लोगों से अपील की है कि यहां पर खरीददारी करने के लिए जरुर आएं.