चंबाः देवभूमि हिमाचल में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. कोरोना वायरस की दहश्त के बीच हिमाचल में लगातार एक के बाद एक 6 बार धरती डोली. भूकंप के ये झटके चंबा जिला में महसूस किए गए. हालांकि भूकंप का केंद्र धर्मशाला रहा.
शुक्रवार को चार बजकर 6 मिनट पर भूकंप का पहला ढटका महसूस किया गया. इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.9 रही. इसके बाद अधिक तीव्रता वाला भूकंप 5 बजकर 17 मिनट पर आया जिसकी तीव्रता 4.4 मापी गई.
भूकंप का दूसरा झटका 4 बजकर 21 मिनट पर लगा, जिसकी तीव्रता रही 2.8. इसके बाद तीसरा झटका 4 बजकर 31 मिनट पर जो कि 3.0 तीव्रता का रहा. चौथा भूकंप 4 बजकर 54 मिनट पर 2.6 तीव्रता का आया. इसके बाद पांचवा भूकंप 5 बजकर 11 मिनट पर आया जिसकी तीव्रता थी, 3.5. वहीं, भूकंप का आखिरी झटका 5 बजकर 17 मिनट पर महसूस किया गया.
ये भी पढ़ें- विश्व कोविड-19 ट्रैकर : 24 हजार से ज्यादा लोगों की मौत, संक्रमित पांच लाख के पार
लगातार छह बार भूकंप के झटके लगने से लोग काफी डरे हुए हैं. भूकंप के झटके महसूस होने पर लोग अपने घरों से बाहर निकलना शुरु हो गए. काफी देर तक अपने घरों से बाहर रहे.
गनिमत ये रही कि भूकंप से जिला चंबा में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन लोगों में दहशत का माहौल जरूर देखने को मिला. यह पहला मौका है जब चंबा जिला में लगातार छह बार भूकंप के झटके करीब सवा घंटे के समय के दौरान देखने को मिले हैं.
वहीं, दूसरी ओर चंबा डीसी विवेक भाटिया का कहना है कि भूकंप के झटकों से कोई नुकसान नहीं हुआ है. प्रशासन हर तरह की मदद के लिए तैयार है. लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. लोग एहतियात बरतें और भगदड़ ना मचाए. उन्होंने कहा कि धैर्य और सावधानी बनाए रखें.
ये भी पढ़ें- हिमाचल कोविड-19 ट्रैकर LIVE: प्रदेश में कोरोना से एक की मौत, 2 पॉजिटिव