ETV Bharat / city

भरमौर NH खडामुख में बीच सड़क पर खराब हुआ डोजर, लगा लंबा जाम लोग परेशान - चंबा डोजर खराब

भरमौर एनएच पर खड़ामुख में डोजर बीच सड़क में खराब हो गया. इस दौरान डोजर को सड़क के किनारे करने की भरपूर कोशिश की गई, लेकिन पूरी तरह से जाम होने के कारण इसे नहीं हटाया जा सका.

Dodger malfunction caused long traffic jam on Khadamukh NH route
खडामुख में बीच सड़क पर डोजर खराब
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 2:57 PM IST

चंबाः भरमौर नेशनल हाईवे पर सोमवार सुबह खडामुख में एक डोजर बीच सड़क में खराब हो गया. जिसके कारण हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई. इस बीच मैकेनिक को खराब डोजर की मरम्मत के लिए मौके पर बुलाया गया. लिहाजा ढाई घंटे तक सड़क पर यातायात पूरी तरह से बाधित रहा है.

जानकारी के अनुसार भरमौर एनएच पर खड़ामुख में डोजर बीच सड़क में खराब हो गया. इस दौरान डोजर को सड़क के किनारे करने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन पूरी तरह से जाम होने के कारण इसे नहीं हटाया जा सका.

Dodger malfunction caused long traffic jam on Khadamukh NH route
खडामुख में लगा लंबा जाम

वहीं, सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतारें लगनी शुरू हो गई. इससे यात्रियों को भी यहां घंटों परेशान होना पड़ा. वहीं, सरकारी कर्मचारियों को भी ऑफिस तक पहुंचने तक खासी दिक्कतें उठानी पड़ी. बहरहाल ढाई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद सड़क यातायात के लिए बहाल हो पाई.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः इस परियोजना से संवर रहे पुराने जलस्त्रोत, लोगों की आर्थिक स्थिति को सुधारने की भी हो रही कोशिश

ये भी पढ़ें: ऐसे ठिकाने लगता है कोविड केयर सेंटर से निकला मेडिकल वेस्ट, छोटी सी गलती पड़ सकती है भारी

चंबाः भरमौर नेशनल हाईवे पर सोमवार सुबह खडामुख में एक डोजर बीच सड़क में खराब हो गया. जिसके कारण हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई. इस बीच मैकेनिक को खराब डोजर की मरम्मत के लिए मौके पर बुलाया गया. लिहाजा ढाई घंटे तक सड़क पर यातायात पूरी तरह से बाधित रहा है.

जानकारी के अनुसार भरमौर एनएच पर खड़ामुख में डोजर बीच सड़क में खराब हो गया. इस दौरान डोजर को सड़क के किनारे करने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन पूरी तरह से जाम होने के कारण इसे नहीं हटाया जा सका.

Dodger malfunction caused long traffic jam on Khadamukh NH route
खडामुख में लगा लंबा जाम

वहीं, सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतारें लगनी शुरू हो गई. इससे यात्रियों को भी यहां घंटों परेशान होना पड़ा. वहीं, सरकारी कर्मचारियों को भी ऑफिस तक पहुंचने तक खासी दिक्कतें उठानी पड़ी. बहरहाल ढाई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद सड़क यातायात के लिए बहाल हो पाई.

वीडियो रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः इस परियोजना से संवर रहे पुराने जलस्त्रोत, लोगों की आर्थिक स्थिति को सुधारने की भी हो रही कोशिश

ये भी पढ़ें: ऐसे ठिकाने लगता है कोविड केयर सेंटर से निकला मेडिकल वेस्ट, छोटी सी गलती पड़ सकती है भारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.