चंबाः भरमौर नेशनल हाईवे पर सोमवार सुबह खडामुख में एक डोजर बीच सड़क में खराब हो गया. जिसके कारण हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई. इस बीच मैकेनिक को खराब डोजर की मरम्मत के लिए मौके पर बुलाया गया. लिहाजा ढाई घंटे तक सड़क पर यातायात पूरी तरह से बाधित रहा है.
जानकारी के अनुसार भरमौर एनएच पर खड़ामुख में डोजर बीच सड़क में खराब हो गया. इस दौरान डोजर को सड़क के किनारे करने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन पूरी तरह से जाम होने के कारण इसे नहीं हटाया जा सका.
वहीं, सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतारें लगनी शुरू हो गई. इससे यात्रियों को भी यहां घंटों परेशान होना पड़ा. वहीं, सरकारी कर्मचारियों को भी ऑफिस तक पहुंचने तक खासी दिक्कतें उठानी पड़ी. बहरहाल ढाई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद सड़क यातायात के लिए बहाल हो पाई.
ये भी पढ़ेंः इस परियोजना से संवर रहे पुराने जलस्त्रोत, लोगों की आर्थिक स्थिति को सुधारने की भी हो रही कोशिश
ये भी पढ़ें: ऐसे ठिकाने लगता है कोविड केयर सेंटर से निकला मेडिकल वेस्ट, छोटी सी गलती पड़ सकती है भारी