चंबाः जिला कल्याण समिति की बैठक में हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष हंसराज ने सोमवार को हिस्सा लिया. इस महत्वपूर्ण बैठक में सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. इसके अलावा सभी उपमंडल के एसडीएम भी इस बैठक में शामिल रहे. हालांकि जिला कल्याण समिति की बैठक का मुख्य मकसद लोगों को पेंशन संबंधित सुविधाएं उपलब्ध करवाना है.
चंबा जिला के 40000 से अधिक लोगों को इसका लाभ मिला है. हालांकि सरकार की ओर से 30 करोड़ की राशि इसके लिए व्यय की जा रही है. बैठक के दौरान उपाध्याक्ष ने सभी विभागों के अधिकारी का आदेश दिए हैं कि सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं को जमीनी स्तर पर उतारने के लिए बेहतरीन प्रयास किए जाएं. जिससे किसी भी तरह की कोई शिकायत सामने ना आ सके.
हंसराज ने कहा कि सरकार ने सभी योजनाओं का जो बजट पारित किया था, वह चंबा मुख्यालय भेज दिया है. ऐसे में लोगों को योजनाओं से वंचित ना होना पड़े, इसको लेकर विभाग के अधिकारी यह सारी बातें सुनिश्चित करें. विधान सभा उपाध्यक्ष ने कहा कि इसको लेकर कोई भी अधिकारी सरकारी योजनाओं में अनियमितताएं बरतेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से तरह-तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं. सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं को जमीनी स्तर पर पहुंचाने के लिए काम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : लॉकडाउन को लेकर असमंजस में सरकार, पूछी जा रही जनता की राय