चंबा: उत्तर भारत की प्रसिद्व मणिमहेश यात्रा इस साल अधिकारिक तौर पर 24 अगस्त से शुरू होने जा रही है. जिसको लेकर प्रशासन यात्रा की तैयारियों में जुट गया है.
गौरतलब है कि जन्माष्टमी के पर्व पर शरु होने वाली ये यात्रा छह सिंतबर तक चलेगी. यात्रा की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है और साथ ही इसी सिलसिले में उपमंडल मुख्यालय भरमौर में 19 जुलाई को एक अहम बैठक आयोजित की जा रही है. बैठक की अध्यक्षता मणिमहेश न्यास के कमिश्नर एवं उपायुक्त चंबा विवेक भाटिया करेंगे. उपमंडल मुख्यालय भरमौर स्थित मिनी सचिवालय के सभागार में इस बैठक का आयोजन किया जाएगा.
आपको बता दे कि हर वर्ष जन्माष्टमी से राधाअष्टमी तक प्रसिद्ध मणिमहेश यात्रा का आयोजन किया जाता है. हालांकि अधिकारिक तौर पर यात्रा के आरंभ होने से पहले ही शिवभक्तों के आने का क्रम शुरू हो जाता है, जो की स्थानीय प्रशासन के लिए चुनौती का कारण बन जाता है. इस यात्रा में हर वर्ष देश के कोन-कोने से शिवभक्त शामिल हो और पवित्र डल झील में आस्था की डुबकी लगाते हैं.