ETV Bharat / city

DC चंबा ने सलूणी का किया दौरा, अधिकारियों के साथ की बैठक

author img

By

Published : Jul 4, 2020, 10:25 AM IST

डीसी चंबा विविक भाटिया ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान डीसी विवेक भाटिया ने अधिकारियों को कहा कि सरकार ने क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए धनराशि जारी की थी. ऐसे में उपायुक्त ने जारी राशि खर्च न होने पर अधिकारियों से सवाल किए.

DC Vivek Bhatia
डीसी विवेक भाटिया

चंबा: डीसी चंबा विवेक भाटिया ने विधानसभा क्षेत्र डलहौजी के उपमंडल सलूणी का शुक्रवार को दौरा किया. उन्होंने लोक निर्माण विश्राम गृह में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ विकासात्मक कार्यों की समीक्षा बैठक की.

इस दौरान डीसी विवेक भाटिया ने अधिकारियों को कहा कि सरकार ने क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए धनराशि जारी की थी. ऐसे में उपायुक्त ने जारी राशि खर्च न होने पर अधिकारियों से सवाल किए. उन्होंने विकास कार्यों के लिए जारी धनराशि को तय समय अवधि में खर्च करने के निर्देश दिए.

वीडियो

डीसी चंबा ने कहा कि क्षेत्र में पहले फेस में गरिमा ग्रीन गोल्ड योजना संचालित हुई थी, जिसके सार्थक परिणाम सामने आए हैं. क्षेत्र के किसानों ने इस योजना का भरपूर लाभ उठाते हुए बेमौसमी सब्जियों का जमकर उत्पादन किया.

इसी की तर्ज पर फेस टू ग्रीन गोल्ड योजना संचालित की जा रही है. इस योजना का उद्देश्य किसानों के आय के साधनों को बढ़ाना है. विवेक भाटिया ने कहा कि सलूणी में जल शक्ति विभाग व लोक निर्माण विभाग में नए अधिकारियों ने कार्यभार संभाला है.

खंड विकास अधिकारी इंदुबाला शर्मा ने बताया कि कोरोना की वजह से जो कार्य रुके थे उन्हें बीते एक सप्ताह से तेज किया गया है, जिसके परिणाम अब सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसानों की फसलों की मार्केटिंग सबसे महत्वपूर्ण है. इस संबंध में उपनिदेशक कृषि प्लान तैयार करेंगे, जिसके एक साल के बाद सार्थक परिणाम सामने आएंगे.

उपायुक्त ने बैठक में सलूणी में निर्मित कोल्ड स्टोर यूनिट का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि किसान कोल्ड स्टोर का फायदा नहीं उठा पा रहे हैं. कोल्ड स्टोर का किसान और बागवान फायदा उठा सकें इसके लिए आगामी रणनीति तय की जाएगी.

ये भी पढ़ें: सोलन में कोरोना का एक नया मामला, एक्टिव केस हुए 48

चंबा: डीसी चंबा विवेक भाटिया ने विधानसभा क्षेत्र डलहौजी के उपमंडल सलूणी का शुक्रवार को दौरा किया. उन्होंने लोक निर्माण विश्राम गृह में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ विकासात्मक कार्यों की समीक्षा बैठक की.

इस दौरान डीसी विवेक भाटिया ने अधिकारियों को कहा कि सरकार ने क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए धनराशि जारी की थी. ऐसे में उपायुक्त ने जारी राशि खर्च न होने पर अधिकारियों से सवाल किए. उन्होंने विकास कार्यों के लिए जारी धनराशि को तय समय अवधि में खर्च करने के निर्देश दिए.

वीडियो

डीसी चंबा ने कहा कि क्षेत्र में पहले फेस में गरिमा ग्रीन गोल्ड योजना संचालित हुई थी, जिसके सार्थक परिणाम सामने आए हैं. क्षेत्र के किसानों ने इस योजना का भरपूर लाभ उठाते हुए बेमौसमी सब्जियों का जमकर उत्पादन किया.

इसी की तर्ज पर फेस टू ग्रीन गोल्ड योजना संचालित की जा रही है. इस योजना का उद्देश्य किसानों के आय के साधनों को बढ़ाना है. विवेक भाटिया ने कहा कि सलूणी में जल शक्ति विभाग व लोक निर्माण विभाग में नए अधिकारियों ने कार्यभार संभाला है.

खंड विकास अधिकारी इंदुबाला शर्मा ने बताया कि कोरोना की वजह से जो कार्य रुके थे उन्हें बीते एक सप्ताह से तेज किया गया है, जिसके परिणाम अब सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसानों की फसलों की मार्केटिंग सबसे महत्वपूर्ण है. इस संबंध में उपनिदेशक कृषि प्लान तैयार करेंगे, जिसके एक साल के बाद सार्थक परिणाम सामने आएंगे.

उपायुक्त ने बैठक में सलूणी में निर्मित कोल्ड स्टोर यूनिट का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि किसान कोल्ड स्टोर का फायदा नहीं उठा पा रहे हैं. कोल्ड स्टोर का किसान और बागवान फायदा उठा सकें इसके लिए आगामी रणनीति तय की जाएगी.

ये भी पढ़ें: सोलन में कोरोना का एक नया मामला, एक्टिव केस हुए 48

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.