चंबा: हाल ही में देश के 5 राज्यों में हुए चुनाव के बाद हिमाचल प्रदेश में भी राजनीतिक सरगर्मियां तेज होने लगी है. इस वर्ष हिमाचल प्रदेश में विधानसभा (himachal assembly election 2022) चुनाव होने हैं. सभी पार्टियां अभी से अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही (manoj chadha pc in chamba) हैं. हिमाचल प्रदेश योजना बोर्ड के सदस्य एवं भाजपा नेता मनोज चड्ढा ने एक बार फिर से हिमाचल में बीजेपी की जीत का दावा किया है.
चंबा में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा नेता मनोज चड्ढा ने कहा कि चार राज्यों में बीजेपी की शानदर जीत हुई है. उन्होंने कहा कि सरकार की बेहतरीन नीतियां और जनकल्याणकारी योजनाओं के चलते चार राज्यों में बीजेपी की प्रचंड जीत हुई है. सभी जाति धर्म के लोगों ने उत्तर प्रदेश सहित चार राज्यों में बीजेपी को वोट किया है. इससे साफ जाहिर होता है कि नरेंद्र मोदी सरकार की योजनाएं हर वर्ग तक पहुंच रही हैं.
भाजपा नेता मनोज चड्ढा ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में भी इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार मिशन रिपीट (Manoj Chadha on himachal elections) को दोहराएगी और लगातार दूसरी बार सत्ता में वापसी करेगी. उन्होंने कहा है कि इसके पीछे मुख्यमंत्री और केंद्र सरकार का बहुत बड़ा योगदान है, जो विकास की राह पर आगे बढ़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: नाहन में आंगनबाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर्स सम्मेलन का आयोजन, उठाई ये मांग