डलहौजी: नगर परिषद अध्यक्ष मनोज चड्ढा ने मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत द्वितीय चरण में 224 लोगों को जॉब कार्ड वितरित किए. जिससे आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों को राहत मिली है.
कोरोना महामारी के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहे शहरी क्षेत्रों के लोगों को राहत देने के लिए सरकार की ओर से इस योजना को आरम्भ किया गया है, जिसका लाभ अब डलहौजी में लोगों को मिलना शुरू हो गया है.
इस योजना के तहत बेरोजगार लोगों को 120 दिन का रोजगार दिया जाएगा. अगर परिवार में दो लोगों को कार्ड वितरित किए जाते है तो उनके लिए 240 दिन का रोजगार सुनिश्चित किया जाएगा. नगर परिषद अध्यक्ष मनोज चड्ढा ने कहा की कामगारों के लिए स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे.
मनोज चड्ढा ने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि कामगार को उसके हुनर के अनुरुप काम दिया जाए. नगर परिषद अध्यक्ष ने कहा कि देश में हिमाचल एक ऐसा राज्य है जहां शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत लोगों को रोजगार दिया जा रहा है.
उन्होंने योजना शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया. वहीं, इस मौके पर नगर परिषद डलहौजी की कार्यकारी अधिकारी राखी कौशल, उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार, पार्षद हरप्रीत सिंह,पार्षद तिलकराज, कनिष्ठ अभियंता संजीव शर्मा और मदन लाल भी उपस्थित थे.