चंबाः हिमाचल में कोरोना वायरस के 1697 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, 1083 लोगों ने इस महामारी को मात भी दी है. जिला चंबा में कोरोना वायरस के 84 मामले आए हैं. इनमें से 57 ने कोरोना वायरस को हरा दिया है. इनमें कोरोना योद्धाओं की भूमिका अदा करने वाले पुलिस के चार जवान भी कुछ दिन पहले संक्रमित हुए थे.
ये पुलिस जवान दिल्ली से चंबा वापस आए थे. जांच के दौरान पुलिस जवानों की रिपोर्ट कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गई थी. अब इन चारों पुलिस जवानों का इलाज कोविड केयर सेंटर बालू में जारी है. वहीं, इन पुलिस जवानों की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
इसमें पुलिस के जवान खुद को फिट रखने के लिए डम्बल करते नजर आ रहे हैं और हंसते हुए अपना समय बिता रहे हैं. पुलिस के जवानों ने इस वीडियो को बनाकर ये संदेश दिया है कि महामारी से लड़ते हुए भी हौंसला नहीं खोना चाहिए और उम्मीद में जीना चाहिए.
पुलिस जवानों का कहना है कि इस महामारी से जल्द हराकर वे अपने परिवार वालों के साथ होंगे और लोगों को भी डरने की जरूरत नहीं है. कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद भी अपने खान-पान और सेहत का ख्याल रख कर इस महामारी को मात दी जा सकती है. वीडियो में उनके संक्रमित होने के हंसी के पीछे का दर्द भी देखा जा सकता है. इन चार जवानों की ये वीडियो भावुक भी करती है और हौसला भी देती है.
ये भी पढ़ें- IPH मंत्री की सांसद सुरेश कश्यप को BJP प्रदेश अध्यक्ष बनने बधाई
ये भी पढ़ें- कुलदीप सिंह राठौर की CM को सलाह, विपक्ष को धमकाने की न करें कोशिश