ETV Bharat / city

पंचायती राज चुनावों को लेकर सियासी पार्टियों में गुफ्तगू शुरू, चकलू में कांग्रेस की बैठक

author img

By

Published : Dec 13, 2020, 3:25 PM IST

पंचायती राज चुनावों को लेकर रविवार को चंबा जिला के अंतर्गत आने वाले चकलू में कांग्रेस पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं साथ महत्वपूर्ण बैठक की. चौराहा से विधानसभा के पूर्व विधायक सुरेंद्र कुमार भारद्वाज की अगुवाई में लोगों ने अपनी बातें रखी. साथ ही कैसे पंचायती राज चुनावों में अपने उम्मीदवार को उतारना है उस पर चर्चा की गई.

congress held meeting with partys workers regarding Panchayat Elecation in chamba
congress held meeting with partys workers regarding Panchayat Elecation in chamba

चंबाः हिमाचल में पंचायती राज चुनाव होने से पहले प्रदेश की दोनों सियासी पार्टियों ने संगठन को मजबूत करने के लिए जमीनी स्तर पर काम करना शुरू कर दिया है. इसको लेकर दोनों सियासी पार्टियों के नेताओं ने पार्टी कार्यकर्ताओं संग गुफ्तगू की शुरुआत कर दी है.

चकलू में कांग्रेस की बैठक

इसी के चलते रविवार को चंबा जिला के अंतर्गत आने वाले चकलू में कांग्रेस पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं साथ महत्वपूर्ण बैठक की. इस दौरान पंचायती राज चुनावों को लेकर रणनीति तैयार की. चौराहा से विधानसभा के पूर्व विधायक सुरेंद्र कुमार भारद्वाज की अगुवाई में लोगों ने अपनी बातें रखी. साथ ही कैसे पंचायती राज चुनावों में अपने उम्मीदवार को उतारना है उस पर चर्चा की गई.

हर पंचायत से पार्टी का एक व्यक्ति दावेदार

कार्यकर्ताओं ने कहा कि हर पंचायत से पार्टी का एक ही व्यक्ति एक पद के लिए दावेदार होना चाहिए, ताकि पार्टी मजबूती के साथ भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़े सके. इस दौरान पंचायत में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार जीते पार्टी के पूर्व सांसद चंद्र कुमार भी मौजूद रहे उन्होंने पार्टी को महत्वपूर्ण टिप्स दिए .

वीडियो रिपोर्ट

पंचायती राज चुनावों पर टिकी दोनों सियासी पार्टियों की नजर

बता दें कि सबकी निगाहें पंचायती राज चुनावों पर है. प्रदेश की दोनों सियासी पार्टियों की नजर 2022 से पहले सेमीफाइनल के तौर पर होने जा रहे पंचायती राज चुनावों पर टिकी हुई है. एक पार्टी को अपना वजूद बचाना है तो दूसरी पार्टी को 2022 के लिए सत्ताधारी पार्टी की नाकामियों को उजागर कर अपनी जमीन तलाशने के लिए जद्दोजहद करनी है.

इसके लिए राजनीतिक पार्टियों ने संगठन को मजबूत करने के लिए रणनीति बनाकर काम करना शुरू कर दिया हैं, जिसके चलते पंचायती राज चुनावों पर ही दोनों सियासी पार्टियों के संगठनों की नजरें बनी हुई है. आखिरकार 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले सेमीफाइनल का मुकाबला कौन जीतेगा यह तय होगा.

ये भी पढ़ेंः सरकाघाट सेवा संकल्प समिति की बैठक का आयोजन, गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों को बांटे चेक

चंबाः हिमाचल में पंचायती राज चुनाव होने से पहले प्रदेश की दोनों सियासी पार्टियों ने संगठन को मजबूत करने के लिए जमीनी स्तर पर काम करना शुरू कर दिया है. इसको लेकर दोनों सियासी पार्टियों के नेताओं ने पार्टी कार्यकर्ताओं संग गुफ्तगू की शुरुआत कर दी है.

चकलू में कांग्रेस की बैठक

इसी के चलते रविवार को चंबा जिला के अंतर्गत आने वाले चकलू में कांग्रेस पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं साथ महत्वपूर्ण बैठक की. इस दौरान पंचायती राज चुनावों को लेकर रणनीति तैयार की. चौराहा से विधानसभा के पूर्व विधायक सुरेंद्र कुमार भारद्वाज की अगुवाई में लोगों ने अपनी बातें रखी. साथ ही कैसे पंचायती राज चुनावों में अपने उम्मीदवार को उतारना है उस पर चर्चा की गई.

हर पंचायत से पार्टी का एक व्यक्ति दावेदार

कार्यकर्ताओं ने कहा कि हर पंचायत से पार्टी का एक ही व्यक्ति एक पद के लिए दावेदार होना चाहिए, ताकि पार्टी मजबूती के साथ भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़े सके. इस दौरान पंचायत में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार जीते पार्टी के पूर्व सांसद चंद्र कुमार भी मौजूद रहे उन्होंने पार्टी को महत्वपूर्ण टिप्स दिए .

वीडियो रिपोर्ट

पंचायती राज चुनावों पर टिकी दोनों सियासी पार्टियों की नजर

बता दें कि सबकी निगाहें पंचायती राज चुनावों पर है. प्रदेश की दोनों सियासी पार्टियों की नजर 2022 से पहले सेमीफाइनल के तौर पर होने जा रहे पंचायती राज चुनावों पर टिकी हुई है. एक पार्टी को अपना वजूद बचाना है तो दूसरी पार्टी को 2022 के लिए सत्ताधारी पार्टी की नाकामियों को उजागर कर अपनी जमीन तलाशने के लिए जद्दोजहद करनी है.

इसके लिए राजनीतिक पार्टियों ने संगठन को मजबूत करने के लिए रणनीति बनाकर काम करना शुरू कर दिया हैं, जिसके चलते पंचायती राज चुनावों पर ही दोनों सियासी पार्टियों के संगठनों की नजरें बनी हुई है. आखिरकार 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले सेमीफाइनल का मुकाबला कौन जीतेगा यह तय होगा.

ये भी पढ़ेंः सरकाघाट सेवा संकल्प समिति की बैठक का आयोजन, गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों को बांटे चेक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.