चंबाः प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर चंबा जिले के दो दिवसीय दौरे पर हैं. बुधवार को दौरे के पहले दिन मुख्यमंत्री भटियात विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. मुख्यमंत्री शिमला से हेलीकॉप्टर के जरिए भटियात के सिहुंता क्षेत्र के गरनोटा में उतरे.
इस दौरान भटियात विधानसभा क्षेत्र के विधायक विक्रम सिंह जरयाल ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया. इस मौके पर वन एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया भी मौजूद रहे.
जानकारी के अनुसार गरनोटा पहुंचने के तुरंत बाद ही मुख्यमंत्री विभिन्न शिलान्यास कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए रवाना हो गए. तयशुदा कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री आज क्षेत्र में 49 करोड़ के विभिन्न विकासात्मक कार्यों का नींव पत्थर रखेंगे.
![CM Jairam Thakur arrives in Bhatiyat of Chamba](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-chb-01-cm-tour-bhattiyat-img-10001_11112020114441_1111f_1605075281_917.jpg)
इसके अलावा सीएम सिहुंता के चौगान मैदान में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे, जिसके बाद मुख्यमंत्री जिला मुख्यालय चंबा के लिए रवाना हो जाएंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री चंबा सदर विधानसभा क्षेत्र में तय विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और चौगान में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
बहरहाल चंबा प्रवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने दौरे की शुरूआत भटियात विधानसभा क्षेत्र से की है. यहां पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.