ETV Bharat / city

आवास योजनाओं के लाभार्थियों से CM जयराम ने की बातचीत, भरमौर के 14 केंद्रों में हुआ प्रसारण - मुख्यमंत्री आवास योजना

सीएम जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को आवास योजनाओं के लाभार्थियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बातचीत की. इस दौरान 14 ग्राम पंचायतों में स्थापित केंद्रों के माध्यम से वेबेक्स ऐप से जुड़कर लाइव प्रसारण देखा.

Jairam talks with Awas Yojana
Jairam talks with Awas Yojana
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 6:48 PM IST

चंबाः प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास योजनाओं के लाभार्थियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बातचीत की. इसका प्रसारण भरमौर में भी किया गया. क्षेत्र की बेहतर सिग्नल वाली 14 ग्राम पंचायत केंद्रों के माध्यम से वेबेक्स ऐप से जुड़कर लाइव प्रसारण देखा.

इन पंचायत केंद्रों में 29 ग्राम पंचायतों से मुख्यमंत्री आवास योजना व गृह निर्माण अनुदान योजना के लाभार्थियों ने भाग लिया. इसके साथ ही वेबेक्स ऐप की भी पंचायत सचिवों ने इन्हें जानकारी दी.

बीडीओ भरमौर अनिल कुमार ने बताया कि भरमौर की 29 ग्राम पंचायतों से मुख्यमंत्री आवास योजना और गृह निर्माण अनुदान योजना के भी लाभार्थियों को शामिल किया गया. उन्होंने ने बताया कि भरमौर में मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत साल 2018- 19 में 34 लाभार्थियों को और साल 2019 -20 के 32 पात्र लाभार्थियों को इस योजना के तहत 92 लाख रुपए की धनराशि खर्च कर के लाभ दिया गया है.

इस चालू वित्तीय वर्ष में 23 पात्र परिवारों को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत लाभ देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और 34 लाख रुपए के करीब धनराशि व्यय की जाएगी. वहीं, वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के दौरान तहसील कल्याण अधिकारी भरमौर विकास पखरेटिया ने बताया कि गृह निर्माण अनुदान योजना के तहत इस वित्तीय वर्ष में 53 के करीब पात्र परिवारों को चयनित करने के बाद 80 लाख रुपए की धनराशि व्यय करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

तहसील कल्याण अधिकारी भरमौर ने बताया कि वर्ष 2018- 19 में 57 लाख का बजट मिला था. इसके तहत 35 नए घरों के निर्माण पर अनुदान दिया गया और 49 घरों की विशेष मरम्मत का कार्य करवाया गया.

इसी तरह से साल 2019- 20 में 86 लाख 95 हजार रुपए धनराशि खर्च कर के 64 नए भवनों के निर्माण के लिए गृह निर्माण अनुदान राशि प्रदान की गई. 15 घरों के मरम्मत कार्यों को अंजाम देकर इन पात्र परिवारों को लाभ दिया गया.

ये भी पढ़ें- अंशकालिक जल वाहकों का मानदेय बढ़ा, जानें हिमाचल कैबिनेट के बड़े फैसले

ये भी पढ़ें- माल रोड से फायर स्टेशन शिफ्ट करने पर व्यापार मंडल नाराज, सीएम से करेगा नहीं हटाने की मांग

चंबाः प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास योजनाओं के लाभार्थियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बातचीत की. इसका प्रसारण भरमौर में भी किया गया. क्षेत्र की बेहतर सिग्नल वाली 14 ग्राम पंचायत केंद्रों के माध्यम से वेबेक्स ऐप से जुड़कर लाइव प्रसारण देखा.

इन पंचायत केंद्रों में 29 ग्राम पंचायतों से मुख्यमंत्री आवास योजना व गृह निर्माण अनुदान योजना के लाभार्थियों ने भाग लिया. इसके साथ ही वेबेक्स ऐप की भी पंचायत सचिवों ने इन्हें जानकारी दी.

बीडीओ भरमौर अनिल कुमार ने बताया कि भरमौर की 29 ग्राम पंचायतों से मुख्यमंत्री आवास योजना और गृह निर्माण अनुदान योजना के भी लाभार्थियों को शामिल किया गया. उन्होंने ने बताया कि भरमौर में मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत साल 2018- 19 में 34 लाभार्थियों को और साल 2019 -20 के 32 पात्र लाभार्थियों को इस योजना के तहत 92 लाख रुपए की धनराशि खर्च कर के लाभ दिया गया है.

इस चालू वित्तीय वर्ष में 23 पात्र परिवारों को मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत लाभ देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और 34 लाख रुपए के करीब धनराशि व्यय की जाएगी. वहीं, वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के दौरान तहसील कल्याण अधिकारी भरमौर विकास पखरेटिया ने बताया कि गृह निर्माण अनुदान योजना के तहत इस वित्तीय वर्ष में 53 के करीब पात्र परिवारों को चयनित करने के बाद 80 लाख रुपए की धनराशि व्यय करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

तहसील कल्याण अधिकारी भरमौर ने बताया कि वर्ष 2018- 19 में 57 लाख का बजट मिला था. इसके तहत 35 नए घरों के निर्माण पर अनुदान दिया गया और 49 घरों की विशेष मरम्मत का कार्य करवाया गया.

इसी तरह से साल 2019- 20 में 86 लाख 95 हजार रुपए धनराशि खर्च कर के 64 नए भवनों के निर्माण के लिए गृह निर्माण अनुदान राशि प्रदान की गई. 15 घरों के मरम्मत कार्यों को अंजाम देकर इन पात्र परिवारों को लाभ दिया गया.

ये भी पढ़ें- अंशकालिक जल वाहकों का मानदेय बढ़ा, जानें हिमाचल कैबिनेट के बड़े फैसले

ये भी पढ़ें- माल रोड से फायर स्टेशन शिफ्ट करने पर व्यापार मंडल नाराज, सीएम से करेगा नहीं हटाने की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.