चंबा: हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में हुई भारी बारिश के बाद हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं. लगातार भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही है, जिसके चलते लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है.
बारिश के बाद मंगलवार को मौसम जरूर साफ हुआ लेकिन चंबा-तीसा मुख्य मार्ग के मांजू घारा के पास भूस्खलन से छह घंटे तक सड़क मार्ग बाधित रहा, जिसके चलते गाड़ियों को मार्ग बहाल होने तक इंतजार करना पड़ा.
मामले पर लोक निर्माण विभाग तीसा के एक्सईएन हर्ष पुरी ने कहा कि अचानक भूस्खलन होने के चलते चंबा-तीसा मुख्य मार्ग चार से पांच घंटे तक बंद रहा. लोगों को मुश्किलों से निजात दिलाने के लिए मशीनरी को लगाकर मार्ग को बहाल कर दिया गया है.