चंबाः जिला में गुरुवार को एसडीएम किरण भड़ाना ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस बैठक में आंगनबाड़ी में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में कार्यकर्ताओं के बातचीत की गई. साथ ही बच्चियों को एनीमिया, बाल विवाह, जैसी कुरीतियों से समाज में किस तरह से दूर रखना है, उसके बारे में जानकारी दी. ताकि इस तरह की कोई समस्या होने पर तुरंत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ संपर्क हो और सीधे एसडीएम कार्यालय में उसकी जानकारी दी जा सके.
इस दौरान किरण भड़ाना ने परियोजना में सुधार लाने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बाल विवाह, घरेलू हिंसा के बढ़ते मामले व महिलाओं में अनीमिया की कमी व गर्भवती महिलाओं के संस्थागत में प्रसव के मामले नाम मात्र हैं. साथ ही लोग अपनी लड़कियों की शादी छोटी उम्र में करते हैं.
बैठक में यही बताया गया कि कैस आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जो 300 की आबादी पर होती एक रोल मॉडल अन्य महिलाओं के लिए बन सकती है. ताकि महिलाओं का शोषण न हो सके. साथ ही उनका स्वास्थ्य अच्छा रहे, बच्चे हेल्दी रहे उनकी प्रारंभिक शिक्षा पर ज्यादा ध्यान दिया जाए.
उन्होंने महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी को निर्देश दिए कि उनके अधीन 214 आंगनबाड़ी केंद्रों पर तैनात आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के स्वस्थ्य जांच के लिए स्वस्थ शिविर का आयोजन किया जाए.
एसडीएम ने कहा कि सामाजिक परिस्थितियों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घरेलू मामलों को सुलझाने का प्रयास करें, साथ यौन शौषण के बारे में भी बच्चों को जागरूक करें. उन्होंने कहा कि मुख्यालय में बच्चों लाइब्रेरी व जिम की सुविधा का प्रयास उनकी ओर से किए जा रहा है.
इस मौके पर महिला एवं बाल विकास अधिकारी बाल में राम वर्मा, परियोजना के सुपरवाइजरों में संजीव धवन, निशा देवी, व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में आशा देवी, सुरक्षा, रतनी, ममता देवी आदि मौजूद रहीं.
ये भी पढ़ें : शिमला के टुटू में बंगाला कॉलोनी में धंस रहे ढारे, खौफ के साये में रहने को मजबूर लोग