चंबा: हिमाचल में नशा तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ (Drug Smuggling in Himachal Pradesh) रहे हैं. आए दिन पुलिस नशा तस्करों को नशे की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार कर (Chamba Police caught chitta) रही है. अब चंबा जिले में पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान चिट्टे के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों युवकों से 7.55 ग्राम चिट्टा बरामद किया है.
पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार सदर पुलिस की टीम मिंजर (Police caught chitta in Minjar) में गश्त पर थी. तभी दो युवकों को शक के आधार पर तलाशी के लिए रोका गया. तलाशी के दौरान दोनों युवकों से 7.55 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया. जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
एसपी चंबा अभिषेक यादव (SP Chamba Abhishek Yadav) ने बताया की आज सुबह पुलिस टीम ने गश्त के दौरान दो युवकों को चिट्टे के साथ पकड़ा है. दोनों के पास से 7.55 ग्राम चिट्ठा बरामद हुआ है. उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: मंडी में बाइक सवार युवक 512 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार, जल्द कोर्ट में होगी पेशी