चंबाः कोविड-19 को लेकर पूरे देश भर में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी होने के बाद लोग अपने घरों में ही रह रहे हैं. ऐसे में कई मजदूर ऐसे हैं जिनके पास खाने के लिए राशन उपलब्ध नहीं है. जिसको देखते हुए कई संस्थाएं सामने आ रही हैं जो गरीब लोगों व मजदूरों के लिए राशन की व्यवस्था कर रही हैं.
वहीं, सदर विधायक पवन नैय्यर ने भी रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र खजियार में कई परिवारों को खाने-पीने की वस्तुएं मुहैया करवाई और खजियार सहित कई इलाकों में गरीब लोगों को भी राशन मुहैया करवाया.
ऐसे में चंबा जिला से 5 विधायकों में पवन नैय्यर पहले विधायक सामने आए हैं, जो गरीब लोगों सहित जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवा रहे हैं. हालांकि विधायक पवन नैय्यर का कहना है कि खजियार इलाके में जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई है.
उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि हमारी विधानसभा क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे इसको लेकर जितनी भी सहायता हो सकती हैं, हम करने को तैयार हैं और लोगों से यह भी अपील की जा रही है कि वह अपने घरों में ही रहें.
ऐसी घड़ी में देश के सभी लोग अपनी एकजुटता का प्रमाण दें जाहिर है कि कोविड-19 के खिलाफ पूरा देश जंग लड़ रहा है और उम्मीद है कि जल्द ही इस महामारी से हमें निजात मिल पाएगी.