चंबाः मेडिकल कॉलेज चंबा के एमडी डॉ. संजय कश्यप लगातार कोरोना लड़ाई को जीतने के लिए एक महीने से अपनी सेवाएं दे रहे हैं. उनके अलावा मेडिकल कॉलेज के अन्य चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ भी कोरोना के कर्मवीर बने हुए हैं.
देश में जहां लॉकडाउन होने के कारण लोगों को अपने घरों के अंदर रहने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, सड़कों पर घूमने वाले लोगों को पुलिस घरों में भेज रही है. ऐसी परिस्थिति में चंबा मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ अपने घर परिवार को छोड़ लोगों की सेवा करने में लगे हुए हैं.
डॉ. संजय कश्यप का घर मेडिकल कॉलेज से करीब आठ किमी की दूरी पर है, लेकिन वे घर नहीं जा रहे हैं और रेस्ट हाउस में ही रह रहे हैं. इन चिकित्सकों के चेहरों पर घर ना जा पाने को लेकर मायूसी की बजाए लोगों की सेवा करने को लेकर खुशी साफ दिखाई देती है.
कोविड-19 के वॉरियर्स ही हैं जो इस तरह जिला के अन्य लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए अपनी जिंदगी की परवाह किए बगैर निरंतर कार्य कर रहे हैं.
ऐसे में इन लोगों की हौसला अफजाई बेहद जरूरी हैं, जो दिन रात लोगों की बेहतरी के लिए कार्य कर रहे हैं. यही कारण है, कि उन वॉरियर्स की टीम के मुख्य है डॉक्टर संजय जिनकी निगरानी में कोविड-19 के मरीजों के सैंपल लिए जाते हैं.
बता दें कि डॉक्टर संजय चंबा जिले से संबंध रखने वाले पहले एमडी हैं. डॉ. संजय पढ़ाई पूरी करने के बाद जिला के सबसे बड़े अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज में अपनी ड्यूटी को बखूबी निभा रहे हैं.