चंबा: हिमाचल में जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार अपने कार्यकाल का तीसरा साल 27 दिसंबर को पूरा करने जा रही है. इस मौके पर चंबा बीजेपी जिला के अलग-अलग इलाकों में वर्चुअल रैलियों के माध्यम से आम जनता से रूबरू होगी. चंबा जिला बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष डीएस ठाकुर ने यह जानकारी दी है.
अलग-अलग क्षेत्रों में वर्चुअल रैलियों के माध्यम से जनता से रूबरू होंगे
चंबा बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष डीएस ठाकुर ने बताया की रविवार को जिला के अलग-अलग क्षेत्रों में वर्चुअल रैलियों के माध्यम से जनता से रूबरू होंगे. इस दौरान प्रदेश की जयराम सरकार की तीन साल की उपलब्धियों से जनता को अवगत कराएंगे.
कोरोना काल में भी विकास के कार्य नहीं रुके
डीएस ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार ने कोरोना काल में बेहतरीन काम किया है. कोरोना काल में भी विकास के कार्य नहीं रुके, जिसका लाभ प्रदेश की जनता को मिला है. इस महामारी में दुनिया भर में कारोबार चौपट हुआ है लेकिन हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार ने भी इस महामारी के दौर में अपने हाथ पीछे नहीं किए बल्कि जनता के लिए विकासात्मक कार्यों का पिटारा खोला.
डीएस ठाकुर का कहना है कि हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार 27 दिसंबर को अपना 3 साल का कार्यकाल पूरा करने जा रही है, जो अपने आप में गर्व की बात है. हिमाचल प्रदेश में 3 सालों में बेहतरीन कार्य हुए हैं. इन कार्यों को वर्चुअल रैलियों के माध्यम से दिखाने का प्रयास किया जाएगा.