चंबा: चरोड़ी-बंजली मार्ग पर थापना नाले के पास एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोग घायल हो गए. वहीं, पंचायत प्रधान दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने घायलों को खाई से निकाल कर अपनी गाड़ी में मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें दाखिल कर लिया गया.
सूचना मिलने के बाद मेडिकल कॉलेज पहुंची पुलिस टीम ने प्रत्यक्षदर्शियों के ब्यान कलमबद्ध कर आगामी जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक चंबा अरुल कुमार ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि शनिवार देर शाम वाहन दुर्घटना में दो लोग घायल हुए हैं और मामले की जांच की जा रही है.
प्राप्त जानकारी अनुसार गाड़ी में सवार होकर घिन्द्रों पुत्र परसराम निवासी हेलन और प्यार सिंह पुत्र बीरबल बंजली से चरोड़ी के लिए वापस आ रहे थे. देर शाम गाड़ी थापना नाले के पास पहुंची जहां चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया. जिससे गाड़ी सड़क से 150 मीटर नीचे चली गई.
ये भी पढ़ें- SHIMLA: हाउस टैक्स बढ़ा, 2021 के बाद बनने वाले भवनों के मालिकों को देना होगा ज्यादा टैक्स