ETV Bharat / city

भरमौर में भूस्खलन की जद में आकर रावी नदी में गिरी कार, एक शव बरामद, दो सवार लापता - Car fell into Ravi river in Chamba

चंबा जिले में पठानकोट-भरमौर नेशनल हाईवे पर भूस्खलन की जद में आकर एक कार रावी नदी में गिर गई. हादसे में कार सवार एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो सवार लापता बताए जा रहे हैं. पुलिस स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों लापता व्यक्तियों की तलाश शुरू कर दी है.

car-fell-in-ravi-river-at-chamba-bharmour-road-near-gehra
फोटो.
author img

By

Published : Jul 19, 2021, 12:17 PM IST

चंबा: पठानकोट-भरमौर नेशनल हाईवे पर सोमवार की सुबह दुनाली के पास एक कार भूस्खलन की जद में आकर रावी नदी में जा गिरी. हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो व्यक्ति नदी के तेज बहाव में बहकर लापता हो गए. बहरहाल, महिला का शव रावी नदी से निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, भारी भूस्खलन के चलते भरमौर एनएच पर वाहनों की आवाजाही भी ठप पड़ गई है.

जानकारी के अनुसार भरमौर से धरवाला की ओर जा रही एक कार दुनाली के नजदीक लैंडस्लाइड की चपेट में आ गई और रावी नदी में जा गिरी. कार में कुल तीन लोग सवार बताए जा रहे है. जिनमें से एक महिला का शव रावी नदी से बरामद कर लिया है, जबकि दो सवार लापता है. पुलिस ने लोगों के सहयोग से इनकी तलाश शुरू कर दी है.

रावी नदी का बहाव तेज होने के चलते माना जा रहा है कि दोनों सवार बह गए हैं. सभी एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे है. इनमें मृतक महिला की पहचान सुभद्रा पत्नी कल्याणो निवासी चुकरासा, जबकि लापता सवारों में तेज नाथ और कल्याणो बताए जा रहे हैं.

स्थानीय पुलिस का कहना है कि लापता लोगों की तलाश जारी है. उधर, भूस्खलन के बाद वाहनों की आवाजाही भी भरमौर नेशनल हाईवे पर बंद पड़ गई है, जिसके चलते वाहनों की कतारें दोनों तरफ लगी हुई है.

ये भी पढ़ें: आफत की बारिश! मंडी में सात मील के पास कार पर गिरी चट्टान, NH-21 पर आवाजाही बंद

चंबा: पठानकोट-भरमौर नेशनल हाईवे पर सोमवार की सुबह दुनाली के पास एक कार भूस्खलन की जद में आकर रावी नदी में जा गिरी. हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो व्यक्ति नदी के तेज बहाव में बहकर लापता हो गए. बहरहाल, महिला का शव रावी नदी से निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, भारी भूस्खलन के चलते भरमौर एनएच पर वाहनों की आवाजाही भी ठप पड़ गई है.

जानकारी के अनुसार भरमौर से धरवाला की ओर जा रही एक कार दुनाली के नजदीक लैंडस्लाइड की चपेट में आ गई और रावी नदी में जा गिरी. कार में कुल तीन लोग सवार बताए जा रहे है. जिनमें से एक महिला का शव रावी नदी से बरामद कर लिया है, जबकि दो सवार लापता है. पुलिस ने लोगों के सहयोग से इनकी तलाश शुरू कर दी है.

रावी नदी का बहाव तेज होने के चलते माना जा रहा है कि दोनों सवार बह गए हैं. सभी एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे है. इनमें मृतक महिला की पहचान सुभद्रा पत्नी कल्याणो निवासी चुकरासा, जबकि लापता सवारों में तेज नाथ और कल्याणो बताए जा रहे हैं.

स्थानीय पुलिस का कहना है कि लापता लोगों की तलाश जारी है. उधर, भूस्खलन के बाद वाहनों की आवाजाही भी भरमौर नेशनल हाईवे पर बंद पड़ गई है, जिसके चलते वाहनों की कतारें दोनों तरफ लगी हुई है.

ये भी पढ़ें: आफत की बारिश! मंडी में सात मील के पास कार पर गिरी चट्टान, NH-21 पर आवाजाही बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.