चंबा: सिंचाई व जन स्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर शनिवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर चंबा पहुंचे. इसी बीच उन्होंने जिला के लोगों को करोड़ों रुपये की सौगात दी. साथ ही करोड़ों रुपये की लागत से निर्मित होने वाली विभिन्न योजनाओं की आधारशिला रखी.
बता दें कि कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने शनिवार को अपने चंबा प्रवास के दौरान दो करोड़ नौ लाख की लागत वाली ग्राम पंचायत सरोल, हरिपुर और राजपुरा की पेयजल योजनाओं के लिए वितरण प्रणाली सुधार योजना की आधारशिला रखी. इसके अलावा उन्होंने एक करोड़ 52 लाख रुपये निर्मित होने वाली पेयजल योजना, तीन करोड़ 35 लाख रुपये की ठूंडू फरगोला पेयजल योजना की वितरण सुधार प्रणाली और तीन करोड़ 34 लाख रुपये की लागत वाली हडार गुड्डा पेयजल योजना वितरण सुधार प्रणाली की आधारशिलाएं भी रखी. इन चारों पेयजल योजनाओं के निर्माण पर 10 करोड़ की राशि खर्च की गई है.
सिंचाई मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया की बागवानी विकास के लिए विश्व बैंक पोषित 1134 करोड़ रुपये हिमाचल प्रदेश बागवानी विकास प्रयोजना प्रदेश में बागवानी के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करने में उपयोगी साबित होगी.