चंबाः बीजेपी की ओर से डलहौजी व भटियात मंडल के विस्तारकों के लिए बुधवार को ई-विस्तारक योजना पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में वूल फेडरेशन के चेयरमैन व बीजेपी प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थिति दर्ज करवाई. त्रिलोक कपूर ने कार्यकर्ताओं से केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को घर-घर पहंचाने का आह्वान किया.
उन्होंने कार्यकर्ताओं से ई-विस्तारक योजना के तहत कार्य करने की अपील की. उन्होंने कहा कि साल 2022 में बीजेपी के मिशन रिपीट में हर कार्यकर्ता की अहम भूमिका रहेगी. इसलिए कार्यकर्ता अपनी भूमिका का ईमानदारी से निभाएं. जिला मार्केट कमेटी के चेयरमेन डीएस ठाकुर ने भी केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया.
वहीं, कार्यक्रम में कांगड़ा-चंबा आईटी सेल के प्रभारी मनोज कुमार ने दोनों विस हलकों के ई-विस्तारकों को इस योजना के बारे में प्रशिक्षण दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी द्वारा ई-विस्तारक योजना के तहत प्रदेश भर में बीजेपी संगठन के विभिन्न कार्यों की रुपरेखा व संगठन से संबंधित अन्य कई विषयों को ऑनलाइन किया जा रहा है.
त्रिलोक कपूर ने डलहौजी मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा कोविड-19 संकट दौरान किए गए सेवा कार्यों के संस्मरण संबधी ई-बुक का भी ऑनलाइन विमोचन किया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में बीजेपी के जिला चंबा के प्रभारी उमेश दत्त, जिला बीजेपी अध्यक्ष योगराज शर्मा, डलहौजी मंडल प्रभारी दिनेश शर्मा, डलहौजी मंडल के आईटी सेल प्रभारी दीपक कालिया, डलहौजी मंडलाध्यक्ष विजय ठाकुर, भटियात बीजेपी मंडलाध्यक्ष दिव्यचक्षु व डलहौजी व भटियात हलकों के ई-विस्तारक मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- कोरोना संकट पर सदन में बोले सीएम जयराम, मुख्यमंत्री ने विपक्ष से की ये अपील
ये भी पढ़ें- दलित शोषण मुक्ति मंच का विधानसभा के बाहर हल्ला बोल, CM को भेजा 14 सूत्रीय मांगपत्र