चंबा: भरमौर एनएच पर खड़ामुख के पास डंगा गिरने से मणिमहेश यात्रा पर पैदा हुए संकट के बादल छंट गए हैं. एनएच प्रबंधन ने ध्वस्त सड़क के साथ लगती चट्टान को काट कर बड़े वाहनों के लिए सड़क बहाल कर दी है. इस काम को पूरा करने के लिए अधिकारी रात भर मौके पर मौजूद रहे.
दरअसल एनएच पर खड़ामुख के पास डंगा गिरने से भरमौर के लिए बड़े वाहनों की आवाजाही बंद हो गई थी जिस पर एनएच प्रबंधन ने मंगलवार शाम से चट्टान काट कर सड़क बहाली के लिए कार्य शुरू कर दिया था. बता दें कि रात भर इस कार्य के लिए मशीनरी के साथ सहायक अभियंता वीर सिंह मौके पर डटे रहे. इस बीच एनएच प्रबंधन ने ढकोग पुल से खड़ामुख बांध तक वैकल्पिक रोड भी वाहनों के लिए तैयार कर दिया गया था.
अधिशाषी अभियंता एनएच मंडल चंबा राजेद्र शेखड़ी ने कहा कि सुबह मार्ग को बड़े वाहनों के लिए खोल दिया है. जिससे मार्ग पर बसों की आवाजाही शुरू हो गई है. बता दें कि खड़ामुख के पास बड़े वाहनों की आवाजाही बंद होने से मणिमहेश यात्रियों के लिए भी परेशानी खड़ी हो गई थी.