ETV Bharat / city

रातों रात चट्टान काट कर बनाया रास्ता, भरमौर एनएच पर यातायात बहाल - भरमौर एनएच पर यातायात बहाल

भरमौर एनएच पर खड़ामुख के पास डंगा गिरने से ध्वसत सड़क को एनएच प्रबंधन ने रात भर काम करके बहाल कर दिया है. बता दें कि सड़क को बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है.

भरमौर एनएच
author img

By

Published : Aug 28, 2019, 11:22 AM IST

चंबा: भरमौर एनएच पर खड़ामुख के पास डंगा गिरने से मणिमहेश यात्रा पर पैदा हुए संकट के बादल छंट गए हैं. एनएच प्रबंधन ने ध्वस्त सड़क के साथ लगती चट्टान को काट कर बड़े वाहनों के लिए सड़क बहाल कर दी है. इस काम को पूरा करने के लिए अधिकारी रात भर मौके पर मौजूद रहे.

दरअसल एनएच पर खड़ामुख के पास डंगा गिरने से भरमौर के लिए बड़े वाहनों की आवाजाही बंद हो गई थी जिस पर एनएच प्रबंधन ने मंगलवार शाम से चट्टान काट कर सड़क बहाली के लिए कार्य शुरू कर दिया था. बता दें कि रात भर इस कार्य के लिए मशीनरी के साथ सहायक अभियंता वीर सिंह मौके पर डटे रहे. इस बीच एनएच प्रबंधन ने ढकोग पुल से खड़ामुख बांध तक वैकल्पिक रोड भी वाहनों के लिए तैयार कर दिया गया था.

भरमौर एनएच पर यातायात बहाल
भरमौर एनएच पर यातायात बहाल

अधिशाषी अभियंता एनएच मंडल चंबा राजेद्र शेखड़ी ने कहा कि सुबह मार्ग को बड़े वाहनों के लिए खोल दिया है. जिससे मार्ग पर बसों की आवाजाही शुरू हो गई है. बता दें कि खड़ामुख के पास बड़े वाहनों की आवाजाही बंद होने से मणिमहेश यात्रियों के लिए भी परेशानी खड़ी हो गई थी.

चंबा: भरमौर एनएच पर खड़ामुख के पास डंगा गिरने से मणिमहेश यात्रा पर पैदा हुए संकट के बादल छंट गए हैं. एनएच प्रबंधन ने ध्वस्त सड़क के साथ लगती चट्टान को काट कर बड़े वाहनों के लिए सड़क बहाल कर दी है. इस काम को पूरा करने के लिए अधिकारी रात भर मौके पर मौजूद रहे.

दरअसल एनएच पर खड़ामुख के पास डंगा गिरने से भरमौर के लिए बड़े वाहनों की आवाजाही बंद हो गई थी जिस पर एनएच प्रबंधन ने मंगलवार शाम से चट्टान काट कर सड़क बहाली के लिए कार्य शुरू कर दिया था. बता दें कि रात भर इस कार्य के लिए मशीनरी के साथ सहायक अभियंता वीर सिंह मौके पर डटे रहे. इस बीच एनएच प्रबंधन ने ढकोग पुल से खड़ामुख बांध तक वैकल्पिक रोड भी वाहनों के लिए तैयार कर दिया गया था.

भरमौर एनएच पर यातायात बहाल
भरमौर एनएच पर यातायात बहाल

अधिशाषी अभियंता एनएच मंडल चंबा राजेद्र शेखड़ी ने कहा कि सुबह मार्ग को बड़े वाहनों के लिए खोल दिया है. जिससे मार्ग पर बसों की आवाजाही शुरू हो गई है. बता दें कि खड़ामुख के पास बड़े वाहनों की आवाजाही बंद होने से मणिमहेश यात्रियों के लिए भी परेशानी खड़ी हो गई थी.

Intro:अजय शर्मा, चंबा
भरमौर एनएच पर खड़ामुख के पास डंगा गिरने से मणिमहेश यात्रा पर पैदा हुए संकट के बादल छंट गए है। एनएच प्रबंधन ने ध्वस्त सड़क के साथ लगती चट्टान को काट कर सड़क बड़े वाहनों के लिए बहाल कर दी है। कार्य को अंजाम तक पहुंचाने के लिए रात भर अधिकारी मी मौके पर डटे रहे। बहरहाल अब भरमौर के लिए बड़े वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। खबर की पुष्टि एनएच के अधिशाषी अभियंता राजेंद्र शेखड़ी ने की है।
Body:बता दे कि एनएच पर खड़ामुख के पास डंगा गिरने से भरमौर के लिए बड़े वाहनों की आवाजाही ठप्प पड़ गई थी। जिस पर एनएच प्रबंधन ने बीती शाम ही चट्टान काट कर सड़क बहाल करने कि कार्य युद्ध स्तर पर आरंभ कर दिया था। लिहाजा रात भर मशीनरी के साथ सहायक अभियंता वीर सिंह मौके पर डटे रहे। इस बीच एनएच प्रबंधन ने ढकोग पुल से खड़ामुख बांध तक वेकल्पिक रोड़ भी वाहनों के लिए तैयार कर दिया था। Conclusion:अधिशाषी अभियंता एनएच मंडल चंबा राजेद्र शेखड़ी ने कहा कि सुबह मार्ग को बड़े वाहनों के लिए खोल दिया है। लिहाजा मार्ग पर बसों की आवाजाही शुरू हो गई है। बता दे कि खड़ामुख के पास बड़े वाहनों की आवाजाही बंद होने से मणिमहेश यात्रियों समेत लोगों की मुशिकलें बढ़ गई थी। बहरहाल एनएच ने जिस तेजी के साथ काम करते हुए सड़क बड़े वाहनों के लिए बहाल की है, वह काबिले तारीफ है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.