चंबा: जिला चंबा के फेमस बोटिंग प्वाइंट तलेरू के पास पठानकोट-लंगेरा सड़क मार्ग की हालत खस्ता हो चुकी है. आलम ये है कि सड़क को देखकर समझ ही नहीं आता कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क. रोजाना सैकड़ों वाहन मार्ग से गुजरते हैं, जिससे उनको भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें कि जिस सड़क पर सबसे ज्यादा गड्ढे हैं, वो एनएचपीसी चमेरा-1 के दायरे में आती है और इस सड़क के साथ चमेरा बांध है, जहां से एनएचपीसी को हर साल करोड़ों रुपये का मुनाफा होता है. ऐसे में सड़क का रख-रखाव ना तो एनएचपीसी द्वारा किया जा रहा है और ना ही जिला प्रशासन कर रहा है, जिससे राहगीर परेशानी हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बजट से पहले अनुराग ठाकुर ने दिए थे संकेत, टैक्स में हो सकती है कटौती
वाहन चालकों का कहना है कि सड़क में काफी गड्ढे हैं, जिससे उनको गाड़ियां चलाने में मुश्किल हो रही है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि जल्द इस सड़क को वाहनों की लिए दुरुस्त किया जाए. बता दें कि ये सड़क मार्ग अति संवेदनशील श्रेणी में है.
हर साल चमेरा बांध से लेकर सुंडला तक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं. ऐसे में एक लापरवाही के कारण कई लोगों की जींदगी से खिलवाड़ हो रहा है. चालकों को भी इस मार्ग पर गड्ढों के बीच गाड़ी चलाने में कई तरह के परेशानियों का सामना करना पड़ता है.