चंबाः प्रदेश सरकार नशे पर काबू करने के लिए लगातार प्रयासरत है. जिसके चलते लोगों को जागरुक किया जा रहा हैं. इसी कढ़ी के चलते मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए नशा निवारण बोर्ड का गठन किया है. जिसको लेकर जिला में अधिकारियों के साथ बैठक में जानकारी साझा की गई.
चंबा के 30 सैनिक बोर्ड के सलाहकार ओपी शर्मा ने बताया कि बीडीओ कार्यालय के सभागार में पंचायत बीडीसी सदस्यों सहित पंचायत प्रधान और सभी विभागों के अधिकारियों को सरकार के प्लान के बारे में जानकारी दी गई. उन्होंने कहा कि नशे को खत्म करने के लिए पंचायत वार्डों से शुरुआत की जा रही हैं. युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है.
ओपी शर्मा ने कहा कि सरकार नशे को खत्म करने के लिए काफी गंभीर है. उन्होंने कहा कि आज तीसा में सभी अधिकारियों के साथ नशा मुक्त हिमाचल बनाने को लेकर बैठक की गई. भांग के साथ-साथ दूसरे नशों की रोकथाम को लेकर मुख्यमंत्री ने नशा मुक्त हिमाचल, स्वस्थ हिमाचल का नारा दिया है.
उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर पूरी तरह से नशे के खत्म करने के लिए प्रयासरत हैं, ताकि युवा पीढ़ी नशे से दूर हो सके. बता दें कि हर साल नशे को लेकर सरकार तरह-तरह के कार्यक्रम चलाती है, लेकिन इस बार प्रदेश के मुख्यमंत्री की अगुवाई में हिमाचल में नशा निवारण का बोर्ड बनाया गया है. जो खासकर नशे पर ही नकेल कसने के लिए कार्य करेगा.