ETV Bharat / city

माउंटेन एडवेंचर राइड कार्यक्रम का शुभारंभ, एसडीएम डलहौजी ने दिखाई हरी झंडी - Adventure ride program

जिले में डलहौजी सहित अन्य स्थानों पर पर्यटकों को आकर्षित करने के उद्देश्य से इस एडवेंचर राइड (Adventure Ride) का आयोजन किया गया है. डलहौजी के नेहरू पार्क से देश के विभिन्न प्रांतों से आए हुए साइकिल राइडर्स को हरी झंडी दिखाकर एसडीएम जगन ठाकुर ने रवाना किया.

adventure-ride-program-launched-in-dalhousie-of-chamba-district
फोटो.
author img

By

Published : Nov 13, 2021, 4:30 PM IST

Updated : Nov 13, 2021, 5:08 PM IST

डलहौजी/चंबा: जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जो 'चलो चंबा' कार्यक्रम (Chalo Chamba Campaign) में शुरू किया गया है. उसी के तहत आज शनिवार को डलहौजी माउंटेन बाइक एडवेंचर राइड (Mountain Bike Adventure Ride) डलहौजी 2021 का शुभारंभ किया गया. जिसमें डलहौजी के नेहरू पार्क (Nehru Park of Dalhousie) से देश के विभिन्न प्रांतों से आए हुए साइकिल राइडरों को हरी झंडी दिखाकर एसडीएम जगन ठाकुर (SDM Jagan Thakur) ने रवाना किया.

इस अवसर पर एसडीएम डलहौजी (SDM Dalhousie) जगन ठाकुर ने बताया कि चंबा जिले में डलहौजी सहित अन्य स्थानों पर पर्यटकों को आकर्षित करने के उद्देश्य से इस एडवेंचर राइड का आयोजन किया गया है. जिसमें देश के विभिन्न प्रांतों से आए हुए साइकिल राइडरों को डलहौजी से रवाना किया गया है जो कि डायनकुंड, जोत व खज्जियार होते हुए वापस डलहौजी पहुंचेंगे.

वीडियो.

देर शाम यहां पहुंचने पर इस कार्यक्रम का समापन उपायुक्त चंबा डी सी राणा करेंगे. उन्होंने बताया कि इसके अलावा और भी कई गतिविधियां चलाई जा रही हैं जिनमें चमेरा लेक के तलेरू नामक स्थान पर 15 से 18 नवंबर तक होने वाली ड्रैगन बोट रेसिंग (Dragon Boat Racing) और खज्जियार में होने वाली पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता (Paragliding Competition) मुख्य रहेंगी.

इस अवसर पर उन्होंने इस साइकिल राइड को कामयाब बनाने के लिए विभिन्न संस्थाओं, स्कूलों व होटल एसोसिएशन का और विशेष रूप से यहां के युवाओं करण मोंगा और राहुल उप्मन्युं का आभार व्यक्त किया.

ये भी पढ़ें: भगवान परशुराम के जयकारों से गूंजी रेणुका घाटी, शाही परिवार ने निभाई परंपरा

डलहौजी/चंबा: जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जो 'चलो चंबा' कार्यक्रम (Chalo Chamba Campaign) में शुरू किया गया है. उसी के तहत आज शनिवार को डलहौजी माउंटेन बाइक एडवेंचर राइड (Mountain Bike Adventure Ride) डलहौजी 2021 का शुभारंभ किया गया. जिसमें डलहौजी के नेहरू पार्क (Nehru Park of Dalhousie) से देश के विभिन्न प्रांतों से आए हुए साइकिल राइडरों को हरी झंडी दिखाकर एसडीएम जगन ठाकुर (SDM Jagan Thakur) ने रवाना किया.

इस अवसर पर एसडीएम डलहौजी (SDM Dalhousie) जगन ठाकुर ने बताया कि चंबा जिले में डलहौजी सहित अन्य स्थानों पर पर्यटकों को आकर्षित करने के उद्देश्य से इस एडवेंचर राइड का आयोजन किया गया है. जिसमें देश के विभिन्न प्रांतों से आए हुए साइकिल राइडरों को डलहौजी से रवाना किया गया है जो कि डायनकुंड, जोत व खज्जियार होते हुए वापस डलहौजी पहुंचेंगे.

वीडियो.

देर शाम यहां पहुंचने पर इस कार्यक्रम का समापन उपायुक्त चंबा डी सी राणा करेंगे. उन्होंने बताया कि इसके अलावा और भी कई गतिविधियां चलाई जा रही हैं जिनमें चमेरा लेक के तलेरू नामक स्थान पर 15 से 18 नवंबर तक होने वाली ड्रैगन बोट रेसिंग (Dragon Boat Racing) और खज्जियार में होने वाली पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता (Paragliding Competition) मुख्य रहेंगी.

इस अवसर पर उन्होंने इस साइकिल राइड को कामयाब बनाने के लिए विभिन्न संस्थाओं, स्कूलों व होटल एसोसिएशन का और विशेष रूप से यहां के युवाओं करण मोंगा और राहुल उप्मन्युं का आभार व्यक्त किया.

ये भी पढ़ें: भगवान परशुराम के जयकारों से गूंजी रेणुका घाटी, शाही परिवार ने निभाई परंपरा

Last Updated : Nov 13, 2021, 5:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.