चंबाः जिला चंबा के अंतर्गत आने वाले सलूणी उपमंडल की 45 पंचायतों को आज 21 नवंबर और शुक्रवार 22 नवंबर तक अंधेरे में रहना पड़ेगा. क्यूंकि इन स्थानों पर विभाग की ओर से बिजली लाइन की मरम्मत के कार्य शुरु किया जाएगा. ऐसे में लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.
सलूणी मुख्यालय से लेकर मंजीर किहार तक ये कार्य चलने वाला है. बताया जा रहा है की बिजली की कुछ तारें पुरानी हो गई हैं. इसके अलावा बिजली के क्षतिग्रस्त हुए खंबों को भी बदला जाएगा. इस कार्य को करने में दो दिनों का समय निर्धारित किया गया.
मरम्मत के कार्य के चलते लोगों को मुश्किलें पेश आ सकती है. विभाग ने पहले ही इसके बारे में जानकारी दे दी है. इस बारे डलहौजी के एक्सइन राजीव शर्मा का कहना है की दो दिनों तक सलूनी उपमंडल में बिजली लाइन मरम्मत का कार्य किया जाएगा, जिसके चलते बिजली आपूर्ति बंद रहेगी.
एक्सईएन ने कहा कि विभाग पुरानी बिजली की तारों की मरम्मत करेगा और खराब हो चुकी तारों और खंबों को बदला जाएगा, ताकि बिजली की सप्लाई को सुचारू रुप से जारी रखा जा सके.
ये भी पढ़ें- केंद्र भेजेगा NRC का प्रस्ताव...तो हिमाचल भी इसे किया जाएगा स्वीकार- सीएम जयराम़