ETV Bharat / city

45 पंचायतों को 2 दिन रहना पड़ेगा अंधेरे में, सलूणी में चलेगा बिजली लाइन का मरम्मत कार्य - बिजली की तारों की मरम्मत

चंबा के सलूणी उपमंडल की 45 पंचायतों में बिजली लाइन की मरम्मत का कार्या चलेगा. जिसके लिए 2 दिनों तक अंधेरे में रहना पड़ सकता है.

Salooni will have to stay in darkness
author img

By

Published : Nov 21, 2019, 11:26 AM IST

चंबाः जिला चंबा के अंतर्गत आने वाले सलूणी उपमंडल की 45 पंचायतों को आज 21 नवंबर और शुक्रवार 22 नवंबर तक अंधेरे में रहना पड़ेगा. क्यूंकि इन स्थानों पर विभाग की ओर से बिजली लाइन की मरम्मत के कार्य शुरु किया जाएगा. ऐसे में लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

सलूणी मुख्यालय से लेकर मंजीर किहार तक ये कार्य चलने वाला है. बताया जा रहा है की बिजली की कुछ तारें पुरानी हो गई हैं. इसके अलावा बिजली के क्षतिग्रस्त हुए खंबों को भी बदला जाएगा. इस कार्य को करने में दो दिनों का समय निर्धारित किया गया.

मरम्मत के कार्य के चलते लोगों को मुश्किलें पेश आ सकती है. विभाग ने पहले ही इसके बारे में जानकारी दे दी है. इस बारे डलहौजी के एक्सइन राजीव शर्मा का कहना है की दो दिनों तक सलूनी उपमंडल में बिजली लाइन मरम्मत का कार्य किया जाएगा, जिसके चलते बिजली आपूर्ति बंद रहेगी.

एक्सईएन ने कहा कि विभाग पुरानी बिजली की तारों की मरम्मत करेगा और खराब हो चुकी तारों और खंबों को बदला जाएगा, ताकि बिजली की सप्लाई को सुचारू रुप से जारी रखा जा सके.

वीडियो.


ये भी पढ़ें- केंद्र भेजेगा NRC का प्रस्ताव...तो हिमाचल भी इसे किया जाएगा स्वीकार- सीएम जयराम़

चंबाः जिला चंबा के अंतर्गत आने वाले सलूणी उपमंडल की 45 पंचायतों को आज 21 नवंबर और शुक्रवार 22 नवंबर तक अंधेरे में रहना पड़ेगा. क्यूंकि इन स्थानों पर विभाग की ओर से बिजली लाइन की मरम्मत के कार्य शुरु किया जाएगा. ऐसे में लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

सलूणी मुख्यालय से लेकर मंजीर किहार तक ये कार्य चलने वाला है. बताया जा रहा है की बिजली की कुछ तारें पुरानी हो गई हैं. इसके अलावा बिजली के क्षतिग्रस्त हुए खंबों को भी बदला जाएगा. इस कार्य को करने में दो दिनों का समय निर्धारित किया गया.

मरम्मत के कार्य के चलते लोगों को मुश्किलें पेश आ सकती है. विभाग ने पहले ही इसके बारे में जानकारी दे दी है. इस बारे डलहौजी के एक्सइन राजीव शर्मा का कहना है की दो दिनों तक सलूनी उपमंडल में बिजली लाइन मरम्मत का कार्य किया जाएगा, जिसके चलते बिजली आपूर्ति बंद रहेगी.

एक्सईएन ने कहा कि विभाग पुरानी बिजली की तारों की मरम्मत करेगा और खराब हो चुकी तारों और खंबों को बदला जाएगा, ताकि बिजली की सप्लाई को सुचारू रुप से जारी रखा जा सके.

वीडियो.


ये भी पढ़ें- केंद्र भेजेगा NRC का प्रस्ताव...तो हिमाचल भी इसे किया जाएगा स्वीकार- सीएम जयराम़

Intro:45 से अधिक पंचायतों को मुर्र्मत के कार्य के चलते दो दिनों तक रहना पड़ेगा अँधेरे में ,


चंबा जिला की के अंतर्गत आने वाले सलूणी उपमंडल की 45 पंचायतों को दो दिनों तक अँधेरे में रहना पड़ सकता है क्यूंकि उक्त स्थानों पे बिजली कार्य मुर्रमत के चलते ये परेशानी झेलनी पड़ेगी आपको बताते चले की उक्त बिजली लाइन काफी पुरानी है जिसकी मुर्रामत का कार्य शुरू किया जाएगा और ऐसे में लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा ,सलूणी मुख्यालय से लेकर मंजीर किहार तक ये कार्य चलने वाला है बताया जा रहा है की कुछ बिजलीकी तारें काफी पुरानी हो गई है इसके अलावा कुछ बिजली के ख्मभे कषेति ग्रस्त होने से उन्हें बदला जाएगा इसके चलते इस कार्य को करने में दो दिनों का समय लग जाएगा Body:इस कार्य के चलते हालंकि लोगों को भी मुश्किलें पेश आ सकती है लेकी फिलहाल विभाग ने पहले ही इसके बारे में जानकारी दे दी है Conclusion:क्या कहते है डलहौजी के एक्सेंन राजीव शर्मा
वहीँ दूसरी और डलहौजी के एक्सेन राजीव शर्मा का कहना है की दो दिनों तक सलूनी उपमंडल पे बिजली लाइन मुर्रमत का कार्य किया जाएगा जिसके चलते बिजली आपूर्ति बंद रहेगी काफी सालों से बिजली की लाइन और तारों की मुरम्मत नहीं होने से दिक्कतें होती है ऐसे में बेहतर सुविधाएँ उपलव्ध करवाना विभाग की जिमेबारी है ,
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.