ETV Bharat / city

कोविड-19: प्रदेशभर में चंबा का रिकवरी रेट सबसे बेहतर, 32 में 18 मरीज हुए ठीक

शुरूआत में जिस तेजी के साथ चंबा में कोरोना संक्रमितों के मामले आए थे उस तेजी से आगे नहीं बढ़े. हालांकि स्वास्थ्य विभाग की जागरूकता ने इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वहीं, जिला में एक समय ऐसा भी था जब चंबा कोरोना मुक्त हो गया था. प्रदेश से बाहर फंसे हिमाचलियों की वापसी के बाद चंबा में फिर कोरोना मरीज बढ़ने लगे.

32 cases  of corona positive yet in Chamba
चंबा जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गुरमीत कटोच
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 8:01 PM IST

चंबाः हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा जिसके चलते कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर चार सौ के पार पहुंच चुका है. वहीं, प्रदेश के कई जिले ऐसे भी हैं, जहां रिकवरी रेट सबसे बेहतरीन माना जा रहा है. चंबा जिला भी इन्हीं में से एक है.

शुरूआत में जिस तेजी के साथ चंबा में कोरोना संक्रमितों के मामले आए थे उस तेजी से आगे नहीं बढ़े. हालांकि स्वास्थ्य विभाग की जागरूकता ने इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वहीं, जिला में एक समय ऐसा भी था जब चंबा कोरोना मुक्त हो गया था. प्रदेश से बाहर फंसे हिमाचलियों की वापसी के बाद चंबा में फिर कोरोना मरीज बढ़ने लगे, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने काफी संयम के साथ काम किया. चंबा जिला में 32 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. वहीं, इनमें से 18 लोग ठीक होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं. हालंकि, चंबा में अभी भी 14 लोग संक्रमित हैं, लेकिन चंबा जिला प्रदेश में रिकवरी रेट में सबसे बेहतर माना जा रहा है.

वीडियो

चंबा का रिकवरी रेट 56 प्रतिशत है, जोकि प्रदेश के दूसरे जिलों से काफी आगे है. हालंकि, इससे भी खुशी की बात ये है की यहां दो साल की मासूम भी कोरोना से जंग जीत कर अपने घर जा चुकी हैं.

क्या कहते हैं जिला स्वास्थ्य अधिकारी
वहीं, दूसरी और चंबा के जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गुरमीत कटोच का कहना है कि चंबा जिला में 32 कोरोना मरीज सामने आए थे. इनमें से अभी तक 18 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं, लेकिन अभी भी 14 लोग संक्रमित हैं जिनका इलाज चल रहा है.

उन्होंने कहा कि जिला में पांच हजार से अधिक टेस्ट करवाए गए हैं, सोमवार को 89 सैंपल नेगेटिव आए हैं. इसके अलावा 98 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट मंगलवार को आएगी. उन्होंने बताया कि तीन सैंपल आयुर्वेदिक अस्पताल से फॉलोअप के लिए भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है.

चंबाः हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा जिसके चलते कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर चार सौ के पार पहुंच चुका है. वहीं, प्रदेश के कई जिले ऐसे भी हैं, जहां रिकवरी रेट सबसे बेहतरीन माना जा रहा है. चंबा जिला भी इन्हीं में से एक है.

शुरूआत में जिस तेजी के साथ चंबा में कोरोना संक्रमितों के मामले आए थे उस तेजी से आगे नहीं बढ़े. हालांकि स्वास्थ्य विभाग की जागरूकता ने इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वहीं, जिला में एक समय ऐसा भी था जब चंबा कोरोना मुक्त हो गया था. प्रदेश से बाहर फंसे हिमाचलियों की वापसी के बाद चंबा में फिर कोरोना मरीज बढ़ने लगे, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने काफी संयम के साथ काम किया. चंबा जिला में 32 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. वहीं, इनमें से 18 लोग ठीक होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं. हालंकि, चंबा में अभी भी 14 लोग संक्रमित हैं, लेकिन चंबा जिला प्रदेश में रिकवरी रेट में सबसे बेहतर माना जा रहा है.

वीडियो

चंबा का रिकवरी रेट 56 प्रतिशत है, जोकि प्रदेश के दूसरे जिलों से काफी आगे है. हालंकि, इससे भी खुशी की बात ये है की यहां दो साल की मासूम भी कोरोना से जंग जीत कर अपने घर जा चुकी हैं.

क्या कहते हैं जिला स्वास्थ्य अधिकारी
वहीं, दूसरी और चंबा के जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गुरमीत कटोच का कहना है कि चंबा जिला में 32 कोरोना मरीज सामने आए थे. इनमें से अभी तक 18 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं, लेकिन अभी भी 14 लोग संक्रमित हैं जिनका इलाज चल रहा है.

उन्होंने कहा कि जिला में पांच हजार से अधिक टेस्ट करवाए गए हैं, सोमवार को 89 सैंपल नेगेटिव आए हैं. इसके अलावा 98 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट मंगलवार को आएगी. उन्होंने बताया कि तीन सैंपल आयुर्वेदिक अस्पताल से फॉलोअप के लिए भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.