चंबा: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में सोमवार की सुबह कोरोना वायरस के चलते एक 15 वर्षीय किशोरी की मौत (girl dies of corona in himachal) हो गई है. वह कई अन्य बीमारियों से ग्रसित थी. रविवार की शाम उसे चंबा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. किशोरी की मौत की पुष्टि मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. कपिल शर्मा ने की है.
डॉ. शर्मा ने कहा कि किशोरी को कोविड की सिंगल डोज लगी हुई थी. रैट टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद परिवार ने उसे डीसीएच चंबा में एडमिट करवाया था. डॉक्टरों की टीम उपचार में लगी रही, लेकिन सोमवार की सुबह करीब 9.30 बजे उसने दम तोड़ दिया.
आपको बता दें कि रविवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 27 नए मामले सामने आए थे, जबकि 22 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए. मौजूदा समय में प्रदेश में 442 एक्टिव मरीज हैं. रविवार को कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona cases in himachal) से 4,108 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, हिमाचल में अब तक 2 लाख 84 हजार 098 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 79 हजार 527 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं.