ETV Bharat / city

चंबा में आसमानी बिजली ने निगलीं 140 भेड़-बकरियां, घरों में पानी घुसने से लोगों में अफरा-तफरी का माहौल

जनजातीय क्षेत्र भरमौर में आसमानी बिजली गिरने से दो भेड़ पालकों की 140 भेड़-बकरियां काल का ग्रास बन गई. गैर जनजातीय क्षेत्र की ग्राम पंचायत लेच के गांव अप्पर लेच में ग्रामीण का मकान तहस-नहस हो गया , जबकि दो से 3 मकानों को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचने की भी सूचना है.

डिजाइन फोटो.
author img

By

Published : Jun 13, 2019, 1:29 AM IST

चंबा: मानसून के दस्तक देने से पहले ही चंबा जिला के विभिन्न हिस्सों में आसमान से कहर बरपा है. जनजातीय क्षेत्र भरमौर में आसमानी बिजली गिरने से दो भेड़ पालकों की 140 भेड़-बकरियां काल का ग्रास बन गई. गैर जनजातीय क्षेत्र की ग्राम पंचायत लेच के गांव अप्पर लेच में ग्रामीण का मकान तहस-नहस हो गया , जबकि दो से 3 मकानों को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचने की भी सूचना है.

बुधवार शाम को हुई भारी बारिश से चंबा-भरमौर नेशनल हाईवे पर पूरी तरह से जाम लग गया है. हाईवे के किनारे बसे गांव में लोगों के घरों में पानी घुस गया है. इसके अलावा चंबा भरमौर एनएच स्थित जरंगला में पावर ग्रिड के परिसर में मलवा घुस गया है और बकाण पुल के पास ऊपर की तरफ से लगातार मलबा गिर रहा है, जिसके चलते वाहनों की आवाजाही ठप्प पड़ी हुई है.

घरों में पानी घुसने से लोगों में अफरा-तफरी का माहौल

वहीं, कुरांह गांव में नायब तहसीलदार के घर में पानी के साथ भारी मात्रा में मलबा घुस आया है. कल सुई और जांघी में डेढ़ दर्जन घरों में पानी और मलबा घुसने से अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया है. बहरहाल सूचना मिलते ही विभाग द्वारा तुरंत मशीनों व कर्मचारियों को मार्ग को बहाल करने के लिए भेजा गया है, लेकिन मलबा अधिक होने के कारण मार्ग को बहाल नहीं किया जा सका है.

किसानों की मक्के की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. हालांकि आठ बजे के आसपास बारिश का दौर थमने से लोगों को राहत जरूर मिली है, लेकिन मौसम के रौद्र रूप को देखकर लोगों में दहशत का माहौल बना है. एडीएम भरमौर पीपी सिंह ने आसमानी बिजली गिरने से 140 भेड़ बकरियों के मरने की सूचना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि गुरुवार को टीम को मौके पर भेजकर जायजा लिया जाएगा. इसके बाद ही पीड़ितों को नियमानुसार प्रशासन राहत प्रदान की जाएगी.

चंबा: मानसून के दस्तक देने से पहले ही चंबा जिला के विभिन्न हिस्सों में आसमान से कहर बरपा है. जनजातीय क्षेत्र भरमौर में आसमानी बिजली गिरने से दो भेड़ पालकों की 140 भेड़-बकरियां काल का ग्रास बन गई. गैर जनजातीय क्षेत्र की ग्राम पंचायत लेच के गांव अप्पर लेच में ग्रामीण का मकान तहस-नहस हो गया , जबकि दो से 3 मकानों को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचने की भी सूचना है.

बुधवार शाम को हुई भारी बारिश से चंबा-भरमौर नेशनल हाईवे पर पूरी तरह से जाम लग गया है. हाईवे के किनारे बसे गांव में लोगों के घरों में पानी घुस गया है. इसके अलावा चंबा भरमौर एनएच स्थित जरंगला में पावर ग्रिड के परिसर में मलवा घुस गया है और बकाण पुल के पास ऊपर की तरफ से लगातार मलबा गिर रहा है, जिसके चलते वाहनों की आवाजाही ठप्प पड़ी हुई है.

घरों में पानी घुसने से लोगों में अफरा-तफरी का माहौल

वहीं, कुरांह गांव में नायब तहसीलदार के घर में पानी के साथ भारी मात्रा में मलबा घुस आया है. कल सुई और जांघी में डेढ़ दर्जन घरों में पानी और मलबा घुसने से अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया है. बहरहाल सूचना मिलते ही विभाग द्वारा तुरंत मशीनों व कर्मचारियों को मार्ग को बहाल करने के लिए भेजा गया है, लेकिन मलबा अधिक होने के कारण मार्ग को बहाल नहीं किया जा सका है.

किसानों की मक्के की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. हालांकि आठ बजे के आसपास बारिश का दौर थमने से लोगों को राहत जरूर मिली है, लेकिन मौसम के रौद्र रूप को देखकर लोगों में दहशत का माहौल बना है. एडीएम भरमौर पीपी सिंह ने आसमानी बिजली गिरने से 140 भेड़ बकरियों के मरने की सूचना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि गुरुवार को टीम को मौके पर भेजकर जायजा लिया जाएगा. इसके बाद ही पीड़ितों को नियमानुसार प्रशासन राहत प्रदान की जाएगी.

Intro:कल पूरे देश भर में होगी ईद उल फितर की धूम , प्रदेश के विधान सभा उपाध्यक्ष ने चम्बा ओर प्रदेश के मुस्लिम समुदाएँ को दिया बधाई संदेश । आज ईद का चांद दिखाई दिया और कल पूरे देश भर में ईद उल फितर की धूम देखने को मिलेगी ,इसकव लेकर मुस्लिम समाज ने पूरे महीने रमजान माह के पवित्र रोजो को एक महीने तक रखा उसके बाद ईद होती है इसी के चलते पूरे देश में बधाइयों का दौर से जारी हो गया है ,हर धर्म जाती के लोग इस त्योहार को मनाते है और मनाना भी चाहिए ,इसी के चलते प्रदेश विधान सभा के उपाध्यक्ष हंस राज ने आज एक ऑडियो टेप जारी करते हुए सबसे पहले अपने ज़िला चम्बा के लोगों और उसके बाद प्रदेश के मुस्लिम समाज को ईद उल फितर का बधाई संदेश देते हुए कहा कि ये त्योहार बड़ी ही खुशी के साथ मनाएंगे ।


Body:हंस राज इन दिनों शिमला में है और वो किसी भी जाति धर्म के त्योहार पे नही भूलते सभी के त्योहारों का सम्मान करते हुए उन्हें संदेश देते है ।


Conclusion:जाहिर सी बात है हंस राज चम्बा ज़िला के चुराह से सबंध रखते है जहां मुस्लिम समाज की तादात काफी है और काफी लोगों उनसे जुड़े भी है ऐसे में जब भी उन्हें मौका मिलता है चाहये इफ्तार पार्टी हो या कोई कार्यक्रम वो हमेशा मुस्लिम समाज के साथ नजर जरूर आते है ।फिलहाल शिमला में जरूर है लेकिन उनका बधाई सन्देश चम्बा सहित प्रदेश के सभी मुस्लिम समाज को मिला है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.