चंबाः जिला चंबा में बाहरी क्षेत्रों से लौटे 1,238 लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन में रखा गया है. इनमें बफर क्वॉरेंटाइन में 1039 और पंचायत क्वॉरेंटाइन में 199 शामिल हैं. वहीं, अब तक जिला में 1,285 लोगों ने अपनी होम क्वारंटाइन का समय पूरा कर लिया है.
वहीं, बीते 24 घंटों के दौरान 238 व्यक्तियों ने बाहरी राज्यों से जिला चंबा में प्रवेश किया है. राज्य सरकार के निर्देशों के अनुरूप बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को ऊना और पठानकोट रेलवे स्टेशन से हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों से जिला चंबा लाया जा रहा है.
जिला चंबा की सीमा में जैसे ही कोई व्यक्ति प्रवेश करता है तो उसकी पूरी डिटेल प्रशासन के अलावा संबंधित पंचायत के सचिव को भी तुरंत प्राप्त हो रही है ताकि उस व्यक्ति की निरंतर निगरानी सुनिश्चित की जा सके.
डीसी विवेक भाटिया ने बताया कि जिला में सोमवार को चार मामले सामने आए हैं. यह युवक चेन्नई से चंबा आए थे और पिछले काफी दिनों से इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सेंट्र में रह रहे थे. हालांकि चंबा जिला से 364 के करीब सैंपल जांच के लिए लिए गए थे. जिनमें से 360 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि चार युवक पॉजिटिव पाए गए हैं, ये सभी युवक चंबा के तीसा के रहने वाले हैं.
बता दें कि चंबा में इससे पहले कोरोना वायरस के सात मामले सामने आए थे. इनमें से पांच लोग ठीक हो गए हैं, जबकि दो अभी तक संक्रमित है. रविवार को भी एक युवक संक्रमित पाया गया है, जो चंबा के आयुर्वेदिक अस्पताल में उपचार्धीन है. कुल मिलकर अब चंबा में सक्रमित मरीजों की संख्या सात हो गई है.
ये भी पढ़ें- शिमला में आज खुले पार्लर और सैलून, हेयर ड्रेसर की दुकानों के बाहर लोगों की लगी लंबी कतारें