बिलासपुरः कोरोना माहामारी की रोकथाम के लिए विश्व विख्यात शक्तिपीठ नैना देवी में युवा कांग्रेस ने शहर को सेनिटाइज का कार्य शुरू किया है. युवा कांग्रेस के लोकसभा क्षेत्र के महासचिव हरीश शर्मा ने वार्ड 1 से इस अभियान की शुरुआत की है.
हरीश शर्मा ने बताया कि महामारी के दौर में शक्ति पीठ नैना देवी शहर को अगले तीन दिनों में सेनिटाइज कर दिया जाएगा, ताकि इस पवित्र शहर की स्वच्छता बनी रहे. उन्होंने कहा कि नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामलाल ठाकुर द्वारा सेनिटाइजर मुहैया करवाया गया है, जिसके तहत यह अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान में जिला कांग्रेस महासचिव प्रदीप शर्मा ने भी हिस्सा लिया.
कांग्रेस महासचिव प्रदीप शर्मा ने लोगों से सावधानी बरतने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि अपने घरों से बेवजह न निकलें. सिर्फ जरूरी काम लिए ही घर से बाहर निकलें. अपने हाथों को समय-समय पर धोते रहें और घर से बाहर जाने पर मास्क जरूर लगाएं.
ये भी पढ़ें- घर वापसी के लिए बॉर्डर पर हिमाचलियों की भीड़ पर शांता चिंतित