बिलासपुर: जिला बिलासपुर की बंदलाधार में चल रही इंडियन एक्रो एंड एक्यूरेसी पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता में पैराग्लाइडर अपना हुनर दिखा रहे हैं. इस प्रतियोगिता में भारत व नेपाल में सबसे कम उम्र का एक्रो पायलट भी पहुंचा है. 18 साल की उम्र के एक्रो पायलट अमन थापा की कलाबाजियों को देखने के लिए लोगों का हुजुम उमड़ा हुआ है.
अमन थापा नेपाल के पोखरा सिटी लेक साइड के रहने वाले हैं. उन्होंने 8 साल की उम्र से ही पैराग्लाइडिंग सीखना शुरू की थी, जिसके बाद 12 साल की उम्र में उन्होंने पहली बार अकेले पैराग्लाडिंग करना शुरू कर दिया था. अमन भारत, अरूणाचल प्रदेश सहित नेपाल में कई चैंपियनशिप में अपना दमखम दिखा चुके हैं. वहीं, हर चैंपियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त करके नेपाल का नाम रोशन कर रहे हैं.
ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में एक्रो पायलट अमन थापा ने बताया कि वह सबसे कम उम्र के एक्रो पायलट हैं. अभी तक उनकी उम्र का कोई भी पायलट एक्रो नहीं कर पाया है. उन्होंने बताया कि जब वह पैराग्लाइडिंग करते हैं तो उसमें वह मेक्टविस, हेलीकॉप्टर, सेट, मिष्टी, 360 लेंडिग व टविस्ट एक साथ करते हैं, जबकि अभी तक कोई भी पायलट इस तरह की कलाबाजी एक साथ नहीं दिखा सकता है.
अमन थापा ने बताया कि वह तीन दिन से बिलासपुर में यह कलाबाजी दिखा रहे हैं, जिनको देखने के लिए रोजाना लोग लुहणू मैदान में एकत्रित हो जाते हैं. उन्होंने कहा कि इन लोगों को देखकर उनका इस तरह की कलाबाजी करने का उत्साह और भी बढ़ जाता है. अमन ने कहा कि वह अब वर्ल्ड चैपिंयनशिप की तैयारी कर रहे हैं.
हिमाचल प्रदेश पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी अतुल खजुरिया ने कहा कि वह भारत व नेपाल के सबसे कम उम्र के एक्रो पायलट हैं. वह 18 साल की उम्र में एक्रो में हर तरह के कारनामें करते हैं जो कि इतनी कम उम्र में कर पाना मुश्किल है. उनका 360 डिग्री डाइव बहुत ही अतुलनीय है.
ये भी पढ़ेंः विवादों में घिरी स्कूल लेक्चरर भर्ती रद्द, कैबिनेट के फैसले के बाद अधिसूचना जारी