ETV Bharat / city

बिलासपुर में राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला: रोपड़ के पहलवान कमलजीत ने जीती नलवाड़ी कुश्ती - himachal kesari title

रोपड़ के पहलवान कमलजीत ने राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले का ( kamaljeet won nalwadi wrestling) दंगल जीता. लुधियाना के मेजर दूसरे स्थान पर रहे. हरियाणा (सोनीपत) के विकास तीसरे स्थान पर तथा अमृतसर के बसंत चतुर्थ स्थान पर रहे. हिमाचल केसरी का खिताब (himachal kesari title) नैना देवी के रमेश ने जीता, जबकि घुमारवीं के निशांत दूसरे, मंडी के नवीन तीसरे और चंबा के अशरफ ने चौथा स्थान हासिल किया.

wrestler kamaljeet won nalwadi wrestling
नलवाड़ी कुश्ती
author img

By

Published : Mar 24, 2022, 7:24 AM IST

Updated : Mar 24, 2022, 9:09 AM IST

बिलासपुर: राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले (nalwadi fair in bilaspur) का दंगल बुधवार शाम को लुहणू मैदान में संपन्न हो गया. जल शक्ति, बागवानी और सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने दंगल का समापन किया. दंगल के अंतिम दिन उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों के कई नामी पहलवानों ने दम-खम दिखाया. इन मुकाबलों को देखने के लिए लुहणू मैदान में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस अवसर पर सभी लोगों को नलवाड़ी मेले की बधाई देते हुए महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि इस ऐतिहासिक मेले की अपनी एक अलग पहचान है. विशेषकर, इस मेले के दंगल में पूरे देश से पहलवान भाग लेते हैं.

रोपड़ के पहलवान कमलजीत ने राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले का ( kamaljeet won nalwadi wrestling) दंगल जीता. लुधियाना के मेजर दूसरे स्थान पर रहे. हरियाणा (सोनीपत) के विकास तीसरे स्थान पर तथा अमृतसर के बसंत चतुर्थ स्थान पर रहे. हिमाचल केसरी का खिताब (himachal kesari title) नैना देवी के रमेश ने जीता, जबकि घुमारवीं के निशांत दूसरे, मंडी के नवीन तीसरे और चंबा के अशरफ ने चौथा स्थान हासिल किया. बिलासपुर केसरी का खिताब (title of bilaspur kesari) लखनपुर के पंकज के नाम रहा. चांदपुर के प्रिंस दूसरे स्थान पर रहे. महिला केसरी के फाइनल मुकाबले में रानी ने राधा को पछाड़ दिया और सोनिका तीसरे स्थान पर रही.

बिलासपुर में राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला

दंगल के विजेताओं को जल शक्ति, बागवानी और सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने पुरस्कृत किया. नलवाड़ी केसरी का मुकाबला जीतने वाले पहलवान को एक लाख एक हजार रुपये एवं गुर्ज प्रदान किया गया. द्वितीय स्थान पर रहे पहलवान को 75 हजार, तृतीय 31 हजार और चौथे स्थान पर रहे पहलवान को 25 हजार रुपये का नकद इनाम दिया गया. हिमाचल केसरी का पहला पुरस्कार 51 हजार रुपये, दूसरा 31 हजार रुपये, तीसरा 21 हजार और चौथे पुरस्कार के रुप में 15 हजार रुपये दिए गए. बिलासपुर केसरी के विजेता को 11 हजार और उपविजेता को नौ हजार रुपये के नकद पुरस्कार मिले.

ये भी पढ़ें: APPLE IN HP: मौसम की मार और ऑफ ईयर का दौर, हिमाचल में इस बार औंधे मुंह गिरेगा सेब उत्पादन

बिलासपुर: राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले (nalwadi fair in bilaspur) का दंगल बुधवार शाम को लुहणू मैदान में संपन्न हो गया. जल शक्ति, बागवानी और सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने दंगल का समापन किया. दंगल के अंतिम दिन उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों के कई नामी पहलवानों ने दम-खम दिखाया. इन मुकाबलों को देखने के लिए लुहणू मैदान में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस अवसर पर सभी लोगों को नलवाड़ी मेले की बधाई देते हुए महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि इस ऐतिहासिक मेले की अपनी एक अलग पहचान है. विशेषकर, इस मेले के दंगल में पूरे देश से पहलवान भाग लेते हैं.

रोपड़ के पहलवान कमलजीत ने राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले का ( kamaljeet won nalwadi wrestling) दंगल जीता. लुधियाना के मेजर दूसरे स्थान पर रहे. हरियाणा (सोनीपत) के विकास तीसरे स्थान पर तथा अमृतसर के बसंत चतुर्थ स्थान पर रहे. हिमाचल केसरी का खिताब (himachal kesari title) नैना देवी के रमेश ने जीता, जबकि घुमारवीं के निशांत दूसरे, मंडी के नवीन तीसरे और चंबा के अशरफ ने चौथा स्थान हासिल किया. बिलासपुर केसरी का खिताब (title of bilaspur kesari) लखनपुर के पंकज के नाम रहा. चांदपुर के प्रिंस दूसरे स्थान पर रहे. महिला केसरी के फाइनल मुकाबले में रानी ने राधा को पछाड़ दिया और सोनिका तीसरे स्थान पर रही.

बिलासपुर में राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला

दंगल के विजेताओं को जल शक्ति, बागवानी और सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने पुरस्कृत किया. नलवाड़ी केसरी का मुकाबला जीतने वाले पहलवान को एक लाख एक हजार रुपये एवं गुर्ज प्रदान किया गया. द्वितीय स्थान पर रहे पहलवान को 75 हजार, तृतीय 31 हजार और चौथे स्थान पर रहे पहलवान को 25 हजार रुपये का नकद इनाम दिया गया. हिमाचल केसरी का पहला पुरस्कार 51 हजार रुपये, दूसरा 31 हजार रुपये, तीसरा 21 हजार और चौथे पुरस्कार के रुप में 15 हजार रुपये दिए गए. बिलासपुर केसरी के विजेता को 11 हजार और उपविजेता को नौ हजार रुपये के नकद पुरस्कार मिले.

ये भी पढ़ें: APPLE IN HP: मौसम की मार और ऑफ ईयर का दौर, हिमाचल में इस बार औंधे मुंह गिरेगा सेब उत्पादन

Last Updated : Mar 24, 2022, 9:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.