ETV Bharat / city

यूक्रेन से वापस सकुशल लौटा हिमाचल का विपुल, बोला- वहां हालात ठीक नहीं

रूस द्वारा की जा रही यूक्रेन पर बमबारी के (Russia Ukraine War) बीच हिमाचल के भी सैकड़ों बच्चे अपने आप को असुरक्षित और असहाय महसूस कर रहे हैं. हालत यह है कि वहां पर बच्चों को खाने-पीने तक के लाले पड़ते जा रहे हैं. बिलासपुर जिले के बरठीं के विपुल सोनी यूक्रेन से वापस हिमाचल (Vipul returned safely in Himachal) पहुंचे हैं. उन्होंने वहां के हालात के बारे में बताया और सरकार से आग्रह किया कि जल्द ही वहां फंसे भारत के लोगों को वापस लाए.

Vipun returned safely in Himachal
यूक्रेन से लौटा हिमाचल का विपुल.
author img

By

Published : Feb 25, 2022, 2:53 PM IST

बिलासपुर: यूक्रेन में हालात ठीक नहीं हैं, इस हालात में जो (Russia Ukraine War) स्टूडेंट्स वहां पर फंसे हुए हैं केंद्र सरकार उन स्टूडेंट्स को घर वापस लाने के लिए शीघ्र ही उचित कदम उठाए. यह कहना है बिलासपुर जिले के बरठीं के विपुल सोनी का. विपुल सोनी पुत्र अशोक सोनी यूक्रेन में बनीतस्य नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं. लेकिन अब वह सकुशल (Vipul returned safely in Himachal) अपने घर पहुंच गए हैं.

विपुल सोनी के अनुसार यूक्रेन में करीब एक माह पहले ही हालात खराब होने लग गए थे. वहीं, 17 फरवरी को साईवर अटैक हुआ. इसके बाद 23 फरवरी को यूक्रेन पर हमला शुरू हुआ तो घर में परिजनों से संपर्क किया और घर आने का फैसला लिया. वहीं, जब वह अभी एयरपोर्ट पर ही पहुंचे थे तो यूक्रेन में एमरजेंसी भी लग गई. जिससे स्थिति वहां पर और बिगड़ गई. विपुल ने बताया कि अभी भी कई छात्र वहां पर ही फंसे हुए हैं. ऐसे में सरकार को जल्द कोई उचित कदम उठाना चाहिए ताकि वहां फंसे भारतीयों को वापस अपने देश लाया जाए.

यूक्रेन से लौटा हिमाचल का विपुल.

वहीं, बेटे के घर पहुंचने पर (Vipul returned safely in Himachal) पिता अशोक सोनी, माता मीनू सोनी बेहद ही खुश है. लाडले की घर वापसी पर परिवार खुश है. वहीं, परिजनों ने भी सरकार से आग्रह किया है कि सरकार यूक्रेन में फंसे अन्य बच्चों को भी सकुशल उनके घर पहुंचाए. इसके (russia ukraine crisis) अलावा सरकार द्वारा यूक्रेन से वापस आने वाले स्टूडेंट्स के लिए एयर टिकट में भी राहत मुहैया करवाए क्योंकि युद्ध से पहले जो टिकट 25- 30 हजार का मिलता था वही टिकट 50 हजार से लेकर 2 लाख तक का मिल रहा है. जिससे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू हो गया है. वहां रह रहे भारतीयों को वापस स्‍वदेश लाने की कोशिशें चल रहीं हैं. इस बीच हिमाचल प्रदेश के छात्र भी फंसे हुए हैं. यूक्रेन के हालात को देखते हुए वहां पढ़ रहे छात्रों को लेकर अभिभावक चिंतित हैं. वह विभिन्न माध्यमों से संपर्क कर अपने बच्‍चों की जानकारी ले रहे हैं.


ये भी पढ़ें : Ukraine Crisis: यूक्रेन में फंसी नाहन की रितिका, सहमे परिजनों ने सरकार से लगाई गुहार

बिलासपुर: यूक्रेन में हालात ठीक नहीं हैं, इस हालात में जो (Russia Ukraine War) स्टूडेंट्स वहां पर फंसे हुए हैं केंद्र सरकार उन स्टूडेंट्स को घर वापस लाने के लिए शीघ्र ही उचित कदम उठाए. यह कहना है बिलासपुर जिले के बरठीं के विपुल सोनी का. विपुल सोनी पुत्र अशोक सोनी यूक्रेन में बनीतस्य नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं. लेकिन अब वह सकुशल (Vipul returned safely in Himachal) अपने घर पहुंच गए हैं.

विपुल सोनी के अनुसार यूक्रेन में करीब एक माह पहले ही हालात खराब होने लग गए थे. वहीं, 17 फरवरी को साईवर अटैक हुआ. इसके बाद 23 फरवरी को यूक्रेन पर हमला शुरू हुआ तो घर में परिजनों से संपर्क किया और घर आने का फैसला लिया. वहीं, जब वह अभी एयरपोर्ट पर ही पहुंचे थे तो यूक्रेन में एमरजेंसी भी लग गई. जिससे स्थिति वहां पर और बिगड़ गई. विपुल ने बताया कि अभी भी कई छात्र वहां पर ही फंसे हुए हैं. ऐसे में सरकार को जल्द कोई उचित कदम उठाना चाहिए ताकि वहां फंसे भारतीयों को वापस अपने देश लाया जाए.

यूक्रेन से लौटा हिमाचल का विपुल.

वहीं, बेटे के घर पहुंचने पर (Vipul returned safely in Himachal) पिता अशोक सोनी, माता मीनू सोनी बेहद ही खुश है. लाडले की घर वापसी पर परिवार खुश है. वहीं, परिजनों ने भी सरकार से आग्रह किया है कि सरकार यूक्रेन में फंसे अन्य बच्चों को भी सकुशल उनके घर पहुंचाए. इसके (russia ukraine crisis) अलावा सरकार द्वारा यूक्रेन से वापस आने वाले स्टूडेंट्स के लिए एयर टिकट में भी राहत मुहैया करवाए क्योंकि युद्ध से पहले जो टिकट 25- 30 हजार का मिलता था वही टिकट 50 हजार से लेकर 2 लाख तक का मिल रहा है. जिससे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू हो गया है. वहां रह रहे भारतीयों को वापस स्‍वदेश लाने की कोशिशें चल रहीं हैं. इस बीच हिमाचल प्रदेश के छात्र भी फंसे हुए हैं. यूक्रेन के हालात को देखते हुए वहां पढ़ रहे छात्रों को लेकर अभिभावक चिंतित हैं. वह विभिन्न माध्यमों से संपर्क कर अपने बच्‍चों की जानकारी ले रहे हैं.


ये भी पढ़ें : Ukraine Crisis: यूक्रेन में फंसी नाहन की रितिका, सहमे परिजनों ने सरकार से लगाई गुहार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.