ETV Bharat / city

बिलासपुर के बुराल गांव में सड़क सुविधा न होने से लोग परेशान, CM से की ये मांग - cm jairaam thakur

उपमंडल स्वारघाट की छडोल पंचायत के तहत आने वाले बुराल गांव में सड़क सुविधा ना होने से मरीज को मुख्य सड़क तक पहुंचाने के लिए लोगों को चारपाई का सहारा लेना पड़ता है. दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर बुराल गांव का चारपाई के जरिए मरीज को लेते जाते हुए वीडियो वायरल हुआ है.

villagers face problem due to no road facility in bilaspur
चारपाई पर मरीज को ले जाते लोग
author img

By

Published : Aug 16, 2020, 7:50 PM IST

बिलासपुर: जिला के उपमंडल स्वारघाट के साथ लगते छडोल पंचायत के तहत आने वाले बुराल गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें साफ देखा जा रहा है कि चार लोग मरीज को चारपाई से ले जा रहे हैं और सड़क की हालत खस्ता बनी हुई है. ऐसे में प्रशासन और सरकार द्वारा किए जा रहे दावों की पोल खुल गई है.

वीडियो

ग्रामीण अवतार सिंह ने बताया कि गांव में सड़क सुविधा ना होने से उनको भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है और अगर कोई बीमार हो जाता है, तो उसे चारपाई या कुर्सी की पालकी बनाकर मुख्य सड़क तक पहुंचाया जाता है. उन्होंने कहा कि बच्चों को स्कूल कंधों पर उठाकर भेजा जाता है, क्योंकि मार्ग पर बड़े-बड़े गड्डे बने हुए हैं. जिसके चलते उन्हें कोई अनहोनी होने का खतरा बना रहता है.

पंचायत प्रधान रेखा देवी ने बताया कि कई बार सड़कों की मरम्मत का कार्य किया गया है, लेकिन बारिश की वजह से मार्ग बाधित हो जाता है. उन्होंने कहा कि बारिश के बाद एक बार फिर सड़कों की मरम्मत का काम शुरू किया जाएगा और लोगों को सड़क सुविधा मुहैया कराई जाएगी. साथ ही कहा कि इस संबंध में संबंधित विभाग को सूचित कर दिया गया है.

ग्रामीण अवतार सिंह ने बताया कि कई बार इस समस्या से पंचायत और प्रशासन को अवगत कराया गया, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई. उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में तो उन्हें आवाजाही करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर से जल्द से जल्द मार्ग निर्माण करवाने की मांग की है, ताकि वो राहत की सांस ले सकें.

बता दें कि इस गांव में लगभग 70 परिवार रहते हैं, जिन्हें रोजमर्रा के सामान के लिए चतार किलोमीटर का सफर पैदल तय करना पड़ता है. वहीं, बारिश के मौसम में सड़क तालाब में तब्दील हो जाती है.

ये भी पढ़ें: डिपो संचालकों ने खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग से की मुलाकात, उठाई ये मांग

बिलासपुर: जिला के उपमंडल स्वारघाट के साथ लगते छडोल पंचायत के तहत आने वाले बुराल गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें साफ देखा जा रहा है कि चार लोग मरीज को चारपाई से ले जा रहे हैं और सड़क की हालत खस्ता बनी हुई है. ऐसे में प्रशासन और सरकार द्वारा किए जा रहे दावों की पोल खुल गई है.

वीडियो

ग्रामीण अवतार सिंह ने बताया कि गांव में सड़क सुविधा ना होने से उनको भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है और अगर कोई बीमार हो जाता है, तो उसे चारपाई या कुर्सी की पालकी बनाकर मुख्य सड़क तक पहुंचाया जाता है. उन्होंने कहा कि बच्चों को स्कूल कंधों पर उठाकर भेजा जाता है, क्योंकि मार्ग पर बड़े-बड़े गड्डे बने हुए हैं. जिसके चलते उन्हें कोई अनहोनी होने का खतरा बना रहता है.

पंचायत प्रधान रेखा देवी ने बताया कि कई बार सड़कों की मरम्मत का कार्य किया गया है, लेकिन बारिश की वजह से मार्ग बाधित हो जाता है. उन्होंने कहा कि बारिश के बाद एक बार फिर सड़कों की मरम्मत का काम शुरू किया जाएगा और लोगों को सड़क सुविधा मुहैया कराई जाएगी. साथ ही कहा कि इस संबंध में संबंधित विभाग को सूचित कर दिया गया है.

ग्रामीण अवतार सिंह ने बताया कि कई बार इस समस्या से पंचायत और प्रशासन को अवगत कराया गया, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई. उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में तो उन्हें आवाजाही करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर से जल्द से जल्द मार्ग निर्माण करवाने की मांग की है, ताकि वो राहत की सांस ले सकें.

बता दें कि इस गांव में लगभग 70 परिवार रहते हैं, जिन्हें रोजमर्रा के सामान के लिए चतार किलोमीटर का सफर पैदल तय करना पड़ता है. वहीं, बारिश के मौसम में सड़क तालाब में तब्दील हो जाती है.

ये भी पढ़ें: डिपो संचालकों ने खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग से की मुलाकात, उठाई ये मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.