ETV Bharat / city

नैना देवी मंदिर के पास निकला नाग-नागिन का जोड़ा, रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा - नैना देवी मंदिर में सांप

बिलासपुर के नैना देवी मंदिर के पास गत रात दो नाग नागिन निकले. सांप को देख कर लोगों में हड़कंप मच गया. देखते ही देखते सांप एक दुकान में जा घुसे. दोनों सांपों को पकड़ कर सपेरे ने जंगल में छोड़ दिया गया है.

two snake came out at shop in naina devi bilaspur
two snake came out at shop in naina devi bilaspur
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 6:45 PM IST

बिलासपुरः विश्व विख्यात शक्तिपीठ नैना देवी मंदिर के पास गत रात दो नाग नागिन निकले जिसे देख कर लोगों में हड़कंप मच गया. देखते ही देखते सांप एक दुकान में जा घुसे. वहीं, दोनों नाग नागिन को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया गया है.

बताया जा रहा है कि दोनों कोबरा सांप थे. जानकारी के अनुसार लोगों ने एक सांप को दुकान में जाते घुसा. इस पर लोग सांप को देख कर चौंक गए. आनन-फानन में एक सपेरे को बुलाया गया. देर रात सपेरे ने बीन बजा कर सांप को दुकान से बाहर निकाला और पता चला कि दुकान में एक नहीं बल्कि दो सांप थे. फिर दूसरे सांप को भी बाहर निकाला गया.

वीडियो.

सपेरे ने दोनों सापों को पकड़ दूर जंगल में छोड़ दिया. सपेरे का कहना है कि ये दोनों नाग नागिन हैं जो अपना रास्ता भटक कर दुकान के अंदर चले गए होंगे. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग इन सांपों को देखने के लिए एकत्रित हो गए. दूसरी ओर, दुकान से सांपों के निकलने पर दुकानदार व अन्य लोगों ने राहत की सांस ली. वहीं, सांप के पकड़ने का वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

ये भी पढ़ें- अजगर को गोली से मारने का वीडियो वायरल, वाइल्ड लाइफ प्रोटक्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज

ये भी पढ़ें- टैक्सी ड्राइवर हत्या मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही, स्वारघाट थाने के 15 कर्मी लाइन हाजिर

बिलासपुरः विश्व विख्यात शक्तिपीठ नैना देवी मंदिर के पास गत रात दो नाग नागिन निकले जिसे देख कर लोगों में हड़कंप मच गया. देखते ही देखते सांप एक दुकान में जा घुसे. वहीं, दोनों नाग नागिन को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया गया है.

बताया जा रहा है कि दोनों कोबरा सांप थे. जानकारी के अनुसार लोगों ने एक सांप को दुकान में जाते घुसा. इस पर लोग सांप को देख कर चौंक गए. आनन-फानन में एक सपेरे को बुलाया गया. देर रात सपेरे ने बीन बजा कर सांप को दुकान से बाहर निकाला और पता चला कि दुकान में एक नहीं बल्कि दो सांप थे. फिर दूसरे सांप को भी बाहर निकाला गया.

वीडियो.

सपेरे ने दोनों सापों को पकड़ दूर जंगल में छोड़ दिया. सपेरे का कहना है कि ये दोनों नाग नागिन हैं जो अपना रास्ता भटक कर दुकान के अंदर चले गए होंगे. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग इन सांपों को देखने के लिए एकत्रित हो गए. दूसरी ओर, दुकान से सांपों के निकलने पर दुकानदार व अन्य लोगों ने राहत की सांस ली. वहीं, सांप के पकड़ने का वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

ये भी पढ़ें- अजगर को गोली से मारने का वीडियो वायरल, वाइल्ड लाइफ प्रोटक्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज

ये भी पढ़ें- टैक्सी ड्राइवर हत्या मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही, स्वारघाट थाने के 15 कर्मी लाइन हाजिर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.