बिलासपुर: चण्डीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 पर बनेर के समीप एक कैंटर तीखे मोड़ पर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. हादसे में चालक कैंटर के केबिन में बुरी तरह से फंस गया था.
कैंटर चालक को एम्बुलेंस कर्मियों और स्थानीय लोगों की मदद से करीब पौने घंटे की कड़ी मेहनत के बाद कैबिन का लोहा काटकर बाहर निकाला गया. हालांकि कैंटर चालक को मामूली चोटें आई हैं. चालक का एंबुलेंस में ही प्राथमिक उपचार दिया गया. चालक जिला कुल्लू की केदारवैली का रहने वाला है और गत्ते की पेटियों को कुल्लू की ओर ले जा रहा था .
बताया जा रहा है कि ये हादसा कैंटर का पट्टा टूटने के कारण हुआ. बता दें कि हादसे के बाद सड़क पर करीब साढ़े तीन घंटे तक यातायात एक तरफ से ही चलता रहा. एसएचओ स्वारघाट ने बताया कि कैंटर को क्रेन की मदद से सड़क से हटा दिया गया है.