ETV Bharat / city

सड़क पर पलटा कैंटर, कैबिन में बुरी तरह फंस गया था चालक

चण्डीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 पर गत्ते की पेटियां कुल्लू ले जाते समय एक कैंटर पलट गया. हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया .

truck accident
author img

By

Published : Sep 2, 2019, 11:14 PM IST

बिलासपुर: चण्डीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 पर बनेर के समीप एक कैंटर तीखे मोड़ पर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. हादसे में चालक कैंटर के केबिन में बुरी तरह से फंस गया था.

कैंटर चालक को एम्बुलेंस कर्मियों और स्थानीय लोगों की मदद से करीब पौने घंटे की कड़ी मेहनत के बाद कैबिन का लोहा काटकर बाहर निकाला गया. हालांकि कैंटर चालक को मामूली चोटें आई हैं. चालक का एंबुलेंस में ही प्राथमिक उपचार दिया गया. चालक जिला कुल्लू की केदारवैली का रहने वाला है और गत्ते की पेटियों को कुल्लू की ओर ले जा रहा था .

बताया जा रहा है कि ये हादसा कैंटर का पट्टा टूटने के कारण हुआ. बता दें कि हादसे के बाद सड़क पर करीब साढ़े तीन घंटे तक यातायात एक तरफ से ही चलता रहा. एसएचओ स्वारघाट ने बताया कि कैंटर को क्रेन की मदद से सड़क से हटा दिया गया है.

बिलासपुर: चण्डीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 पर बनेर के समीप एक कैंटर तीखे मोड़ पर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. हादसे में चालक कैंटर के केबिन में बुरी तरह से फंस गया था.

कैंटर चालक को एम्बुलेंस कर्मियों और स्थानीय लोगों की मदद से करीब पौने घंटे की कड़ी मेहनत के बाद कैबिन का लोहा काटकर बाहर निकाला गया. हालांकि कैंटर चालक को मामूली चोटें आई हैं. चालक का एंबुलेंस में ही प्राथमिक उपचार दिया गया. चालक जिला कुल्लू की केदारवैली का रहने वाला है और गत्ते की पेटियों को कुल्लू की ओर ले जा रहा था .

बताया जा रहा है कि ये हादसा कैंटर का पट्टा टूटने के कारण हुआ. बता दें कि हादसे के बाद सड़क पर करीब साढ़े तीन घंटे तक यातायात एक तरफ से ही चलता रहा. एसएचओ स्वारघाट ने बताया कि कैंटर को क्रेन की मदद से सड़क से हटा दिया गया है.

Intro:राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 चण्डीगढ़-मनाली गत्ते की पेटियां कुल्लू ले जाते समय एक कैंटर बनेर स्थान पर बने तीखे मोड़ पर अनियंत्रित होकर सडक पर पलट गया | इस हादसे में कैंटर चालक कैंटर के Body:VideoConclusion:राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 चण्डीगढ़-मनाली गत्ते की पेटियां कुल्लू ले जाते समय एक कैंटर बनेर स्थान पर बने तीखे मोड़ पर अनियंत्रित होकर सडक पर पलट गया | इस हादसे में कैंटर चालक कैंटर के अंदर बुरी तरह से फंस गया जिसे पीएचसी स्वारघाट की 108 एम्बुलेंस कर्मियों चालक कमलजीत और ईएमटी चंदन ने स्थानीय लोगों व वाहन चालकों की मदद से करीब पौने घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कैबिन का लोहा काटकर बाहर निकाला हालांकि कैंटर चालक सुरक्षित था और उसे मामूली चोटें आई थी लेकिन कैंटर का कैबिन दबने से वह अंदर फंस गया था | मामूली चोटें होने के कारण उसने 108 वाहन में ही अपना उपचार करवाया | चालक की पहचान सरवन कुमार (35) पुत्र मानदास निवासी केदारवैली जिला कुल्लू के रूप में हुई है | हादसे का कारण कैंटर के एक साइड के पट्टे टूटना बताया जा रहा है | हादसे के बाद हाईवे पर दोनों तरफ जाम लग गया जिसे स्वारघाट पुलिस टीम ने मौके पर पहुँच कर खुलवाया | सडक पर करीब साढ़े तीन घंटे तक एक तरफा यातायात चलता रहा | एसएचओ स्वारघाट ने बताया कि कैंट क्रेन के माध्यम से सडक से हटा दिया है और हाईवे पर दोनों तरफा यातायात बहाल कर दिया है |
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.