बिलासपुरः जिला बिलासपुर में गुरुद्वारा चौक व कॉलेज चौक के पास लोगों को शौचालय की समस्या से निजात मिल गई है. यहां टूरिज्म विभाग की ओर से करीब 35 लाख रुपये की लागत से सुलभ शौचालयों का निर्माण किया गया है जिससे लोगों को बड़ी राहत मिली है.
गौरतलब है कि यहां शौचालयों की हालत बेहद खराब हो चुकी थी. जिससे दुकानदारों, स्थानीय लोगों व घूमने के लिए आने वाले पर्यटकों को परेशानियां झेलनी पड़ती थी. शौचालयों की हालत काफी दयनीय होने के कारण महिलाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब इस समस्या का हल हो गया है. जिसे लेकर लोगों में सतुंष्टि है.
शौचालय की हालत खस्ता होने के कारण स्थानीय दुकानदार और लोग खुले में शौच जाने को मजबूर थे. इतना ही नहीं स्थानीय लोगों को शौचालय के करीब से गुजरना भी मुश्किल हो गया था. ऐसे में अब सुलभ शौचालय का निर्माण होने के बाद अब लोगों को इन समस्याओं से राहत मिली है.
वहीं, बिलासपुर के विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि लोगों को लंबे समय से मांग को पूरा किया गया है. अब लोगों को शौचालय की समस्या से निजात मिलेगी. उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा चौक व कॉलेज चौक के पास 35 लाख रुपये की लागत से सुलभ शौचालयों का निर्माण किया गया है. इसके लिए बिलासपुर के लोगों को बधाई दी.
ये भी पढ़ें- बिलासपुर में सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण, टीचर डायरी सही ना मिलने पर लगी प्रबंधन की क्लास