बिलासपुर: स्वर साधना म्यूजिकल एसोसिएशन बिलासपुर के बैनर तले शहर के लखनपुर में स्वर धारा संगीत गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें सेवानिवृत प्राचार्य एसआर कौशल ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की. उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया. कार्यक्रम के दौरान बिलासपुर के उभरते सितारों ने शास्त्रीय संगीत व वाद्य यत्रों की शानदार प्रस्तुति दी.
शास्त्रीय संगीत में राज्य स्तर पर कई बार प्रथम स्थान प्राप्त कर चुके प्रत्युष व उत्कर्ष शर्मा ने श्री गणेश व सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की. इसके बाद अक्षय कौशल ने सितार की दमदार प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी. वहीं, प्रत्युष शर्मा ने राग दुर्गा व हारमोनियम वादन और उत्कर्ष शर्मा ने गजल की शानदार प्रस्तुति दी. वहीं, तबले पर संगत कर रहे रजनीश धीमान ने भी उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस दौरान रंगकर्मी शिवांगी रघु ने मंच संचालन किया.
कार्यक्रम के आयोजक संगीत प्रवक्ता अनूप शर्मा ने बताया कि कई बड़े शहरों में ऐसे अस्पताल व चिकित्सालय खुले हैं, जहां रागों के माध्यम से रोगों का उपचार किया जाता है. लेकिन यहां शास्त्रीय गायन को अधिक अधिमान नहीं दिया जाता, जिसके चलते स्वर धारा संगीत कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया.
हर माह शहर में ऐसी संगीत गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा. ताकि लोग शास्त्रीय संगीत को सुनें और समझे. संगीत गोष्ठियों के माध्यम से लोगों को बताया जाएगा कि शास्त्रीय गायन क्या है और इसे सुनने के क्या-क्या फायदे हैं.
ये भी पढ़ें : मंडी में आशा कुमारी का CM को जवाब, प्रतिभा सिंह मजबूर नहीं मजबूत प्रत्याशी